जासं, भुवनेश्वर : बीजू जनता दल ने बीजेपुर विधानसभा सीट पर होने जा रहे उपचुनाव के लिए उम्मीदवार के नाम को लेकर चल रही तमाम अटकलों पर विराम लगा दिया। बीजद सुप्रीमो तथा मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने पूर्व विधायिका रीता साहू को दल का उम्मीदवार घोषित किया है। यहां उल्लेखनीय है कि पिछले आम चुनाव में मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने दो जगह हिजली एवं बीजेपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था। मुख्यमंत्री दोनों जगह से चुनाव जीत गए थे। ऐसे में उन्होंने बीजेपुर विधानसभा सीट छोड़ दिया था। जिसके बाद अब इस सीट पर उपचुनाव होने जा रहा है। रीता साहू बीजद की तरफ से 30 सितंबर को अपना नामांकन पत्र भरेंगी। 30 सितंबर को ही नामांकन भरने की अंतिम तिथि है। कांग्रेस ने दिलीप पंडा को अपना उम्मीदवार बनाया है जबकि भाजपा की ओर से रविवार को उम्मीदवार घोषित करने की संभावना है।
Posted By: Jagran
अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप