Move to Jagran APP

हर दिन 12 लोगों के खून से लाल हो रहीं ओडिशा की सड़कें

वर्ष 2012 से 2017 साल के बीच 60 हजार 542 सड़क हादसे दर्ज किए गए, इनमें 25 हजार 250 लोगों की मौत हुई जबकि 67 हजार 397 लोग घायल हुए ।

By Sachin MishraEdited By: Published: Sun, 29 Apr 2018 11:54 AM (IST)Updated: Sun, 29 Apr 2018 11:54 AM (IST)
हर दिन 12 लोगों के खून से लाल हो रहीं ओडिशा की सड़कें

शेषनाथ राय, भुवनेश्वर। राज्य में हर दिन लगभग 28 सड़क हादसे हो रहे हैं। इन हादसों में प्रत्येक दिन लगभग 12 लोगों का जीवन जा रहा है, जबकि 31 लोग गंभीर रूप से घायल हो रहे हैं। साल दर साल यह आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। विभिन्न थानों में दर्ज मामलों के आधार पर राज्य पुलिस विभाग से यह तथ्य सामने आए हैं, जो चिंताजनक हैं।

loksabha election banner

पुलिस विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, वर्ष 2012 से 2017 साल के बीच 60 हजार 542 सड़क हादसे दर्ज किए गए हैं, इनमें 25 हजार 250 लोगों की मौत हुई है जबकि 67 हजार 397 लोग घायल हुए हैं। भुवनेश्वर कमिश्नरेट पुलिस इलाके में राज्य में सबसे अधिक दुर्घटना हुई है जबकि गजपति जिला में सबसे कम। भुवनेश्वर में एक साल में करीब 600 सड़क दुर्घटनाएं हुई हैं। इसी तरह एक साल में लगभग 500 अधिक दुर्घटना वाले जिलों में भुवनेश्वर के बाद केंदुझर, संबलपुर, गंजाम, बालेश्वर एवं जाजपुर शामिल हैं। बालेश्वर, जाजपुर जैसे जिलों में दुर्घटना की संख्या लगातार बढ़ रही है।

इसी तरह एक साल में 400 से 500 सड़क हादसे वाले जिलों में सुंदरगढ़, अनुगुल, मयूरभंज एवं पुरी जिला है। वहीं, कम दुर्घटना वाले जिलों में गजपति पहले नंबर है जबकि इसके बाद देवगड़, मलकानगिरी जैसे जिले शामिल हैं जहां उपरोक्त जिलों की तुलना में कम सड़क हादसे हुए हैं। पुलिस विभाग के रिकार्ड के अनुसार गजपति जिला में साल में 100 से भी कम दुर्घटना दर्ज हुई है। देवगढ़, मलकानगिरी जिले में 100 से कुछ ज्यादा दुर्घटना साल में होने की बात सामने आई है। कटक एवं जगतसिंहपुर जिला में सड़क हादसों की संख्या वर्ष 2012 से 2017 के बीच कुछ कम हुई है। इन सड़क हादसों के लिए नशे की हालत एवं तेज गति से गाड़ी चलाने, ओवरलोडिंग एवं सड़कों की खस्ताहाल स्थिति को कारण माना गया है।

छह साल में सड़क हादसों पर नजर

वर्ष दुर्घटना मौत घायल

2012 9285 3701 10715

2013 9680 4062 11254

2014 9648 3931 11087

2015 10542 4303 11825

2016 10532 4463 11312

2017 10855 4790 11204

कुल 60542 25250 67397 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.