Move to Jagran APP

सिडनी में दिखेगा न्यूयॉर्क जैसा नजारा, दौड़ेगी 'मोदी एक्सप्रेस'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आभामंडल से रोशन न्यूयॉर्क के मेडिसन स्क्वायर जैसा माहौल अब सिडनी के आल्फोंस एरिना में भी देखने को मिलेगा। मोदी ऑस्ट्रेलिया की यात्रा के दौरान यहां जनसभा को संबोधित करेंगे जिसकी मेजबानी मिस इंडिया ऑस्ट्रेलिया राशि कपूर करेंगी। 28 सालों में ये पहली बार है जब

By Rajesh NiranjanEdited By: Published: Fri, 14 Nov 2014 03:07 AM (IST)Updated: Fri, 14 Nov 2014 08:48 AM (IST)
सिडनी में दिखेगा न्यूयॉर्क जैसा नजारा, दौड़ेगी 'मोदी एक्सप्रेस'

मेलबर्न। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आभामंडल से रोशन न्यूयॉर्क के मेडिसन स्क्वायर जैसा माहौल अब सिडनी के आल्फोंस एरिना में भी देखने को मिलेगा। मोदी ऑस्ट्रेलिया की यात्रा के दौरान यहां जनसभा को संबोधित करेंगे जिसकी मेजबानी मिस इंडिया ऑस्ट्रेलिया राशि कपूर करेंगी। 28 सालों में ये पहली बार है जब भारत के प्रधानमंत्री ऑस्ट्रेलिया में भारतीय आवाम से सीधे रूबरू होंगे।

loksabha election banner

मोदी जी-20 शिखर सम्मेलन में शिरकत करने के लिए 14 से 18 नवंबर तक ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं। राजनयिक कार्यक्रमों के अलावा मोदी सिडनी के आल्फोंस एरिना में 17 नवंबर को भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम के लिए करीब दो सौ भारतीय संगठन एकजुट हुए हैं। इसमें तेलुगू एसोसिएशन ऑफ कैनबरा, गुजराती ब्राह्मण समाज, ऑस्ट्रेलिया सिख एसोसिएशन, ऑस्ट्रेलिया साउथ एशियन फोरम, ऑस्ट्रेलिया ङ्क्षहदी इंडियन एसोसिएशन जैसी संस्थाएं शामिल हैं। एक आयोजक बालेश सिंह धनखड़ ने बताया कि आल्फोंस एरिना में बैठने के लिए 23 हजार से अधिक लोग पंजीकरण करा चुके हैं। हालांकि इसमें से 16 हजार ही अंदर जा सकेंगे। यानी मोदी का भाषण लाइव सुनने को अधिकांश लोग बाहर ही खड़े रहेंगे।

आल्फोंस एरिना की क्षमता 16 हजार

ग्रीष्मकालीन ओलंपिक-2000 के लिए 1999 में निर्मित आल्फोंस एरिना ऑस्ट्रेलिया का सबसे बड़ा इंटरटेनमेंट और स्पोर्टिंग कांप्लेक्स है। यह पूरी तरह वातानुकूलित है जिसमें 21 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था थी लेकिन इसे अब घटाकर 16 हजार कर दिया गया है।

मंच संचालन करेंगी राशि

जनसभा में मंच संचालन करने वाली 22 वर्षीय राशि कपूर 12वीं की पढ़ाई के बाद दिल्ली से ऑस्ट्रेलिया आ गईं। मोनाश विवि से स्नातक कर चुकी राशि एकाउंटेंट हैं। वह 2013 में मिस इंडिया मेलबर्न चुनी गईं।

ऑस्ट्रेलिया में दौड़ेगी 'मोदी एक्सप्रेस'

मोदी की जनसभा के लिए मेलबर्न से सिडनी के लिए विशेष ट्रेन 'मोदी एक्सप्रेस' चलाई जाएगी। मेलबर्न के इतिहास में पहली बार किसी पीएम के नाम पर ट्रेन चलाई जाएगी। रविवार को चार बोगियों की यह विशेष ट्रेन 220 यात्रियों को लेकर सिडनी के लिए रवाना होगी। 'मोदी एक्सप्रेस' की व्यवस्था ओवरसीज फ्रेंड्स ऑफ बीजेपी ने की है। संगठन के मेलबर्न चैप्टर के प्रवक्ता अश्विन बोरा ने कहा, 'यह एक्सप्रेस सभी यात्रियों के लिए होगी। यात्रियों को खाने में 'मोदी ढोकला' और 'मोदी फाफड़ा' जैसी गुजराती व्यंजन परोसे जाएंगे। मनोरंजन के लिए ट्रेन में संगीत और नृत्य मंडली भी रहेगी।'

तिरंगे, मोदी पोस्टरों से सजेगी ट्रेन

रेल अफसरों के सहयोग से ट्रेन को तिरंगे गुब्बारे, मोदी पोस्टरों और भारत के प्रमुख स्थानों की तस्वीरों से खासतौर से सजाया जाएगा।

पढ़ेंः आसियान सम्मेलन में हिंदी में बोले मोदी पढ़ेंः मोदी के विकास विजन को ओबामा की मदद


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.