Move to Jagran APP

नेपाल सरकार और मधेशियों के बीच वार्ता विफल

नेपाल में नए संविधान को लेकर सरकार और अल्पसंख्यक समूहों के बीच हुई वार्ता विफल हो गई है। हालांकि विपक्षी नेताओं ने उम्मीद जताई है कि मधेशियों का आंदोलन जल्द खत्म हो जाएगा।

By Manish NegiEdited By: Tue, 19 Jan 2016 06:11 PM (IST)
नेपाल सरकार और मधेशियों के बीच वार्ता विफल

काठमांडू। नेपाल में नए संविधान को लेकर सरकार और अल्पसंख्यक समूहों के बीच हुई वार्ता विफल हो गई है। हालांकि विपक्षी नेताओं ने उम्मीद जताई है कि मधेशियों का आंदोलन जल्द खत्म हो जाएगा।


गौरतलब है कि तराई क्षेत्र में बीते साल अगस्त से हो रहे प्रदर्शन में अब तक पचास लोग मारे जा चुके है।
नेपाल में मधेशियों के आंदोलन के चलते सीमापार से ट्रक नहीं आ पा रहे है। जिसके कारण नेपाल ईधन के गंभीर कमी की समस्या से जूझ रहा है। यहां तेल की जमकर ब्लैकमार्केटिंग भी हो रही है।

तराई क्षेत्र में रहने वाले मधेशियों का कहना है कि संविधान में पुरानी राजशाही को खत्म कर दिया गया है। साथ ही उनके सदस्यों को भी दूर कर दिया गया है। मधेशियों का ये भी आरोप है कि संसद और सरकारी नौकरियों में उन्हें कम प्रतिनिधित्व मिलता है।

इससे पहले वार्ता विफल होने पर सोमवार को मधेशियों ने प्रदर्शन कर सड़कों पर टायर जलाए।

पढ़े : छलावा है संविधान संशोधन, नेपाली सरकार की मंशा पर सवाल: मधेशी नेता