Move to Jagran APP

'इश्क ने गालिब निकम्मा कर दिया, वरना हम भी आदमी थे काम के'

गालिब ऐसे ही नहीं कह गए, 'इश्क ने गालिब निकम्मा कर दिया, वरना हम भी आदमी थे काम के।' सच है। प्यार में आदमी क्या नहीं कर गुजरता है? दुनियाभर में ऐसे उदाहरण हैं, जब किसी ने अपने प्यार को पाने के लिए सब कुछ कुर्बान कर दिया,

By Kamal VermaEdited By: Published: Wed, 30 Mar 2016 12:19 AM (IST)Updated: Wed, 30 Mar 2016 08:14 AM (IST)

काइरो। गालिब ऐसे ही नहीं कह गए, 'इश्क ने गालिब निकम्मा कर दिया, वरना हम भी आदमी थे काम के।' सच है। प्यार में आदमी क्या नहीं कर गुजरता है? दुनियाभर में ऐसे उदाहरण हैं, जब किसी ने अपने प्यार को पाने के लिए सब कुछ कुर्बान कर दिया, तो कोई बड़ी-से-बड़ी मुसीबतों को हंसते हुए झेल गया। कुछ इसी अंदाज में मिस्र के एक युवक ने अपनी बिछड़ी हुई प्रेमिका को देखने भर के लिए विमान का अपहरण कर लिया। हालांकि, उसकी यह इच्छा तो पूरी नहीं हुई, लेकिन इस दुस्साहस के लिए उसे जेल की हवा जरूर खानी पड़ेगी।

loksabha election banner

मंगलवार की सुबह इजिप्ट एयर का विमान मिस्र के एलेक्जेंड्रिया से राजधानी काइरो की तरफ उड़ान भर रहा था। लगभग साढ़े आठ बजे (स्थानीय समय) सेफ एल्डिन मुस्तफा नाम का एक युवक पायलट के पास गया और उसने विमान को साइप्रस ले जाने को कहा। उसने धमकी दी कि उसके बेल्ट में विस्फोटक बंधा हुआ है और रूट नहीं बदलने पर वह विमान को उड़ा देगा। पायलट ने लगभग 8.50 पर विमान को साइप्रस के लरनाका हवाई अड्डे पर उतार दिया।

विमान अपहण की खबर मिलते ही पूरी दुनिया में हड़कंप मच गया। साइप्रस के अधिकारियों ने मुस्तफा से बातचीत शुरू की। समाचार एजेंसी एएफपी ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि अपहर्ता अपनी पूर्व प्रेमिका को देखने की मांग कर रहा था। मुस्तफा से अलग होने के बाद उसकी प्रेमिका साइप्रस में रह रही है और उससे उसके बच्चे भी हैं।

आज खुलेगा ब्रसेल्स हवाई अड्डा, संदिग्ध की तलाश तेज

81 लोग थे सवार

अपहरण के समय एयरबस ए-320 में 81 लोग सवार थे। इनमें 21 विदेशी नागरिक और 15 चालक दल के सदस्य थे। अपहर्ता ने चार विदेशी नागरिकों और चालक दल के अलावा अन्य सभी यात्रियों को बहुत जल्द छोड़ दिया।

आखिर में गिरफ्तार

कई घंटों तक चले नाटकीय घटनाक्रम के बाद मुस्तफा ने आत्मसमर्पण कर दिया। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। मिस्र के नागरिक उड्डयन मंत्री शेरिफ फैदी ने यात्रियों और चालक दल के सुरक्षित होने की सूचना दी।

दिनभर बना रहा भ्रम

--विमान अपहरण की घटना को लेकर दिनभर अफरा-तफरी मची रही। अपहरण के उद्देश्य को लेकर भी परस्पर विरोधी खबरें आती रहीं।

--साइप्रस के अधिकारियों ने शुरू में कहा कि इस घटना का आतंकवाद से कोई रिश्ता नहीं है।

--बाद में यहां की सरकारी मीडिया ने बताया कि अपहर्ता मिस्र में बंद एक महिला कैदी को छोड़ने की मांग कर रहा है।

--अपहर्ता का नाम शुरू में इब्राहिम समाहा बताया गया। बाद में मिस्र की समाचार एजेंसी ने कहा कि उसका नाम सेफ एल्डिन मुस्तफा है।

--मुस्तफा की राष्ट्रीयता पर भी भ्रम बना रहा। लेकिन संकट खत्म होने के बाद मिस्र के पीएम शेरिफ इस्माइल ने उसे अपने देश का नागरिक बताया।

इजिप्ट: अपहरणकर्ता सैफ इल दीन मुस्तफा हुआ गिरफ्तार, सभी बंधक रिहा


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.