Move to Jagran APP

अंगूठे और आवाज से चलेंगे बैंक खाते

एचएसबीसी ब्रिटेन के अपने खाताधारकों के बीच बायोमीट्रिक और वॉयस ट्रैकिंग सर्विस शुरू कर रही है।

By anand rajEdited By: Published: Fri, 19 Feb 2016 07:32 PM (IST)Updated: Fri, 19 Feb 2016 07:36 PM (IST)
अंगूठे और आवाज से चलेंगे बैंक खाते

ब्रिटेन। बैंक खाते ऑपरेट करने के लिए आईडी और पासवर्ड की जरूरत आने वाले दिनों में खत्म हो सकती है। एचएसबीसी ब्रिटेन के अपने खाताधारकों के बीच बायोमीट्रिक और वॉयस ट्रैकिंग सर्विस शुरू कर रही है।

loksabha election banner

इस तरह की सेवाएं उपलब्ध कराने वाली कंपनियों का दावा है कि दो-तीन साल में बैंकिंग और इस तरह के अन्य सेक्टरों में सुरक्षा के खयाल से अधिकतर जगह आईडी और पासवर्ड के लिए यही सुविधा अपना ली जाएगी।

ये भी पढ़ेंः फ्रांस में कर्मचारियों को मिलेगा 'घर जाकर ईमेल चेक न करने का अधिकार'

एचएसबीसी की योजना दो-तीन महीने में इसे लांच करने की है। इसमें खाताधारक को अपनी आवाज रिकार्ड करानी होगी और फिंगर प्रिंट्स रजिस्टर कराने होंगे। ये आईडी और पासवर्ड- दोनों के काम आएंगे। इसमें उपभोक्ता का समय भी बचेगा। इसमें 10 सेंकेंड से 1.5 मिनट का समय लगेगा।

दरअसल, बैंकों और संवेदनशील संस्थानों को उपभोक्ताओं के पासवर्ड को लेकर काफी शिकायत रही है। एचएसबीसी ने अपने सर्वेक्षण के आधार पर बताया कि अधिकतर लोग अपने पासवर्ड बार-बार नहीं बदलते इसलिए हैकिंग की आशंका रहती है। पासवर्ड भूल जाने की शिकायतें भी आम हैं।

यह नई बात नहीं

आईडी और पासवर्ड को लेकर वॉयस बायोमीट्रिक का उपयोग पहली दफा नहीं हो रहा। करीब ढाई साल पहले इस तरह की संभावना का पता चलने के बाद इसका चलन धीरे-धीरे बढ़ रहा है। सभी एपल मोबाइल डिवाइस में टच आईडी सुविधा है।

ये भी पढ़ेंः मिस्र में 'विरासत' के लुटेरों का कोहराम

इस तरह की सेवा देने वाली कंपनी फर्स्ट डायरेक्ट की चीफ एक्जीक्यूटिव ट्रेसी गैराड का कहना है कि हाथ की अंगुलियों के चिह्‌न और आवाज हर आदमी में अलग-अलग हैं। इनकी हू-ब-हू नकल करना असंभव ही है।

आवाज की पहचान

पहचान के तौर पर बायोमीट्रिक तो अब काफी आम हो गया है, लेकिन आवाज को लेकर मन में शंकाएं उभरती रही हैं। इसकी वजह मिमिक्री भी है। फिल्म स्टार और बड़े लोगों की मिमिक्री करते हमने देखा-सुना भी है।

मगर, एचएसबीसी ने कहा है कि इसकी भी हू-ब-हू नकल नहीं हो सकती है। इसके साथ ही, अगर सर्दी-खांसी, बुखार वगैरह भी हो, तब भी आवाज की पहचान में दिक्कत नहीं होगी। इसके लिए टिपिकल स्पीकर रिक्गनीशन सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया जाएगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.