विस्फोट से चीन में मरने वालों की संख्या 104 हुई
चीन के उत्तरी बंदरगाह शहर तियानजिन में खतरनाक रसायनों के गोदाम में हुए भीषण धमाकों से मरने वालों की संख्या बढ़कर 104 हो गई है। चीन के राष्ट्रपति ने कार्यस्थल की सुरक्षा बढ़ाने का आग्रह किया है। विस्फोट स्थल के समीप एक स्कूल में शरण लिए लोगों को हटाया गया
By Rajesh NiranjanEdited By: Updated: Sun, 16 Aug 2015 12:59 AM (IST)
तियानजिन। चीन के उत्तरी बंदरगाह शहर तियानजिन में खतरनाक रसायनों के गोदाम में हुए भीषण धमाकों से मरने वालों की संख्या बढ़कर 104 हो गई है। चीन के राष्ट्रपति ने कार्यस्थल की सुरक्षा बढ़ाने का आग्रह किया है। विस्फोट स्थल के समीप एक स्कूल में शरण लिए लोगों को हटाया गया है। शनिवार को हवा का रुख बदलने से जहरीले रसायनिक अंश का हवा के साथ भीतरी हिस्सों की तरफ आने की आशंका है। इसी आशंका को देखते हुए लोगों को हटाया गया है। यह हालांकि साफ नहीं हो पाया है कि कितने लोगों को हटाया गया है।
चीन के राष्ट्रपति जिनपिंग ने कहा है कि बुधवार वेयरहाउस विस्फोट की जो कीमत चुकानी पड़ी है उससे अधिकारियों को सबक सीखना चाहिए। विस्फोटों में मरने वालों की संख्या पहले 85 बताई गई थी।बुधवार को खतरनाक विस्फोटकों का भंडारण के लिए निर्धारित जिस वेयरहाउस में विस्फोट हुआ था वहां आग की लपटें उठने के बाद जगह खाली कराना पड़ा। लोगों को पूरा शरीर ढंकने वाले कपड़े और मुंह पर मास्क पहनने की हिदायत दी गई है। समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, एक 50 वर्षीय व्यक्ति को विस्फोट स्थल से जिंदा बचाया गया है। मीडिया के अनुसार, पुलिस ने विस्फोट स्थल पर जानलेवा सोडियम सायनाइड की उपस्थिति की बात स्वीकारी है। पुलिस का कहना है कि हवा या पानी के जरिये इस रसायन का शरीर में पहुंचना घातक हो सकता है। अधिकारी अभी इस बात को लेकर निश्चित नहीं हैं कि गोदाम में सोडियम सायनाइड की मात्रा कितनी थी और यह कितना बड़ा खतरा बन सकता है। बीजिंग न्यूज ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि विस्फोट स्थल के आसपास के तीन किमी क्षेत्र को घेर दिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि बंदरगाह के आसपास समुद्र के पानी में अब तक सायनाइड नहीं पाया गया है।