ईयू की तर्ज पर आसियान ने बनाया आर्थिक ब्लॉक
आसियान नेताओं ने यूरोपीय संघ (ईयू) की तर्ज पर नए क्षेत्रीय इकोनॉमिक ब्लॉक के गठन की घोषणा की है। इसका नाम आसियान इकोनॉमिक कम्यूनिटी (एईसी) होगा। यह क्षेत्र में वस्तुओं, पूंजी और कुशल कामगारों की स्वतंत्र आवाजाही के लिए एकल बाजार उपलब्ध कराएगा।