Move to Jagran APP

Traffic Advisory: रामनवमी और चैती दुर्गा के दिन यातायात व्यवस्था में रहेगा बदलाव, भारी वाहनों के प्रवेश पर लगेगी रोक

17 अप्रैल को रामनवमी और 18 अप्रैल को चैती दुर्गा का विर्सजन के दिन रांची में यातायात व्यवस्था में बदलाव रहेगा। सभी प्रकार के भारी मालवाहक वाहनों को रिंग रोड से होकर गंतव्य तक भेजा जाएगा। 16 अप्रैल को सुबह चार बजे से लेकर 17 अपैल को सुबह छह बजे तक शहरी क्षेत्र में भारी वाहनों का प्रवेश रोक रहेगी।

By prince kumar Edited By: Shoyeb Ahmed Published: Sun, 14 Apr 2024 10:46 PM (IST)Updated: Sun, 14 Apr 2024 10:46 PM (IST)
Traffic Advisory: रामनवमी और चैती दुर्गा के दिन यातायात व्यवस्था में रहेगा बदलाव, भारी वाहनों के प्रवेश पर लगेगी रोक
रामनवमी और चैती दुर्गा के दिन यातायात व्यवस्था में रहेगा बदलाव (File Photo)

जागरण संवाददाता, रांची। Traffic Advisory For Ranchi: शहर में 17 अप्रैल को रामनवमी और 18 अप्रैल को चैती दुर्गा का विर्सजन के दौरान यातायात व्यवस्था में बदलाव रहेगा। 16 अप्रैल को सुबह चार बजे से लेकर 17 अपैल को सुबह छह बजे तक शहरी क्षेत्र में भारी वाहनों का प्रवेश रोक रहेगी।

loksabha election banner

सभी प्रकार के भारी मालवाहक वाहन रिंग रोड होकर अपने गंतव्य तक जाएंगे। इस दौरान किशोरी यादव चौक से अपर बाजार, महावीर मंदिर चौक, शहीद चौक के तरफ से अपर बाजार, महावीर मंदिर चौक, सुभाष चौक से अपर बाजार महावीर मंदिर चौक की तरफ सामान्य परिचालन वर्जित रहेगा।

भारी वाहनों पर रहेगा प्रवेश

रामनवमी के दिन से 17 अप्रैल को सुबह आठ बजे से लेकर 18 अप्रैल को सुबह चार बजे तक शहरी क्षेत्र में भारी वाहनों का प्रवेश पर रोक रहेगा। सभी प्रकार के भारी मालवाहक वाहन रिंग रोड होकर अपने गंतव्य तक परिचालित होंगे।

18 अप्रैल को सुबह आठ बजे से रात 12 बजे तक शहरी क्षेत्र में भारी वाहनों का प्रवेश रोक रहेगा। सभी प्रकार के भारी मालवाहक वाहन रिंग रोड होकर अपने गंतव्य तक परिचालित होंगे। साथ ही चैती दुर्गा विसर्जन के दौरान विसर्जन वाले रूट पर आवश्यकतानुसार रूट को डायवर्ट किया जाऐगा।

रांची शहर के अन्य मार्गों में रामनवमी आवष्यकतानुसार डायभर्ट किया जाऐगा

निजी और यात्री वाहनों का परिचालन विभिन्न मार्गों में ऐसे होगा

1 किशोरी यादव चौक से अपर बाजार महावीर मंदिर चौक, शहीद चौक के तरफ से अपर बाजार महावीर मंदिर चौक और सुभाष चौक से अपर बाजार महावीर मंदिर चौक की तरफ सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा।

2.एसएसपी आवास चौक से कचहरी चौक, शहीद चौक जाने वाले मार्ग में सामान्य वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।

3 सर्कुलर रोड से आने वाले वाहन जेल चौक तक ही पहुंच सकेंगे और उसी जगह से अन्य मार्गों पर परिचालित होंगे।

4 जाकिर हुसैन पार्क से कमिश्नर चौक, रेडियम चौक आने वाले मार्ग में सामान्य वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।

5. पुराना नगर निगम कार्यालय वाले मार्ग से कमिश्नर चौक के तरफ आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा।

6. चडरी तालाब से अल्बर्ट एक्का चौक के तरफ आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा।

7. प्लाजा चौक से अल्बर्ट एक्का चौक जाने वाले मार्ग में सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा।

8. पुरुलिया रोड से सर्जना चौक के तरफ आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा।

9. एसएन गांगुली रोड/विष्णु गली/बुधिया गली और राधेश्याम गली से मेन रोड आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा।

10. चर्च रोड से मेन रोड के तरफ आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा।

11. उल हाउस के पास मेन रोड के तरफ आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा।

12. कर्बला चौक से रतन पीपी आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा।

13. पीपी कम्पाउंड से सुजाता चौक के तरफ आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा।

14. चुटिया बाजार रोड में दोनों तरफ से वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा।

15. राजेन्द्र चौक से ओवरब्रीज, सुजाता चौक की ओर सभी प्रकार के सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा।

16. पिस्का मोड़ से रातु रोड न्यू मार्केट चौक की तरफ सामान्य परिचालन वर्जित रहेगा।

ये भी पढ़ें-

Ram Navami 2024: CCTV व ड्रोन से होगी रामनवमी जुलूस की निगरानी, सुरक्षा को लेकर बोकारो रेंज के IG ने की समीक्षा बैठक

Water Crisis News: सूखने की कगार पर ये नदी, 5 पंचायतों के सामने आएगा पानी का संकट; सिर्फ 15 दिनों में एक बार मिलेगा जल


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.