Move to Jagran APP

Varanasi News: महादेव के शहर में 30 किमी की स्‍पीड से बह रही तेज हवा, प्रदेश का तीसरा सबसे गर्म शहर बना

Varanasi weather Today प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान (41.5 डिग्री सेल्सियस) प्रयागराज में दर्ज किया गया। रात्रि का तापमान सामान्य से अधिक (1.6 से तीन डिग्री सेल्सियस) रहा। मौसम शुष्क रहा साथ ही तेज हवा 25-35 किमी प्रति घंटे की गति से बहीं। दोपहर के वक्त धूप अधिक होने के कारण लोगों ने सड़क पर चलते समय खुद को कपड़ों में कैद कर लिया था।

By Sangram Singh Edited By: Vivek Shukla Published: Wed, 17 Apr 2024 09:16 AM (IST)Updated: Wed, 17 Apr 2024 09:23 AM (IST)
Varanasi News: महादेव के शहर में 30 किमी की स्‍पीड से बह रही तेज हवा, प्रदेश का तीसरा सबसे गर्म शहर बना
Varanasi weather Today सर्वाधिक अधिकतम तापमान (41.5 डिग्री सेल्सियस) प्रयागराज में दर्ज किया गया।

जागरण संवाददाता, वाराणसी। Varanasi weather Today गर्मी और बढ़ेगी, साथ में मुश्किल भी। मंगलवार को महानगर का अधिकतम तापमान 41.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 1.8 डिग्री अधिक रिकार्ड किया गया।

loksabha election banner

25 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान था। ऐसे में औसत तापमान 33.2 डिग्री रहा। रविवार को अधिकतम तापमान 39 डिग्री था, इस तरह तापमान में 2.4 डिग्री की वृद्धि रिकार्ड की गई है। महसूस हुआ कि सूरज जमीं पर उतर आए हैं और पारा आसमान पर पहुंच चुका है।

इसे भी पढ़ें- गोरखपुर की नौशीन ने बिना कोचिंग के हासिल की 9वीं रैंक, बोलीं- लक्ष्य बनाकर करें पढ़ाई, न गिनें घंटे

वैसे प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान (41.5 डिग्री सेल्सियस) प्रयागराज में दर्ज किया गया। रात्रि का तापमान सामान्य से अधिक (1.6 से तीन डिग्री सेल्सियस) रहा। मौसम शुष्क रहा, साथ ही तेज हवा 25-35 किमी प्रति घंटे की गति से बहीं।

इसे भी पढ़ें- सिविल सेवा परीक्षा परिणाम में चमके पूर्वांचल के मेधावी, फहराया सफलता का परचम

दोपहर के वक्त धूप अधिक होने के कारण लोगों ने सड़क पर चलते समय खुद को कपड़ों में कैद कर लिया था। मौसम विज्ञानी आसमान साफ रहने और तेज सतही हवा यूं ही चलते रहने की संभावना जता रहे हैं।

बीएचयू केे जीओ फिजिक्स के पूर्व प्रोफेसर और मौसम विज्ञानी सुरेंद्र नाथ पांडेय ने बताया कि गर्मी और बढ़ेगी। तापमान में वृद्धि होने के कारण फिलहाल राहत की संभावना नहीं है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.