Tabrez Ansari mob lynching : देश स्‍तर पर चर्चित मॉब लिंचिंग मामले में जुड़ा नया अध्‍याय, डेढ़ साल बाद मोबाइल ऑन होते ही पकड़ाया आरिफ ; जानिए

Tabrez Ansari mob lynching. झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले के सरायकेला थाना इलाके के धातकीडीह गांव में करीब डेढ़ साल पहले घटी तथाकथित मॉब लिंचिंग और मौत के मामले में नया अध्‍याय जुड़ा है। घटना के दिन चोरी गए दो मोबाइल अब बरामद हुए हैं।