यूपी के सभी जिलों में 24 घंटे में हटाएं अवैध पार्किंग व स्टैंड, नहीं तो संचालकों पर गैंगस्टर व गुंडा एक्ट में कार्रवाई

उत्तर प्रदेश के हर जिले में अवैध पार्किंग व वाहन स्टैंड खत्म के लिए 24 घंटे में ही विशेष अभियान चलाने का आदेश दिया गया है। अवैध पार्किंग व स्टैंड संचालकों के विरुद्ध गैंगस्टर व गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए गए हैं।