जागरण संवाददाता, राउरकेला : राज्य सरकार के खेल एवं युवा सेवा विभाग की ओर से हॉकी कोच मिल्टन बिलुंग को सुंदरगढ़ जिला खेल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही वे सुंदरगढ़ स्पोर्ट्स हॉस्टल के प्रभारी का दायित्व भी संभालेंगे। जिले में खेल के विकास व खिलाड़ियों के प्रोत्साहन तथा संसाधन को और बेहतर बनाने के लिए राज्य सरकार की ओर से यह महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। वरिष्ठ कोच तेज कुमार खेस प्रभारी खेल अधिकारी का दायित्व संभाल रहे थे। उनके स्थान पर मिल्टन बिलुंग को स्थायी जिला खेल अधिकारी का दायित्व दिया गया है। वे सुंदरगढ़ स्पोर्ट्स हॉस्टल का अतिरिक्त दायित्व भी संभालेंगे।
दूसरी ओर कोच तेज कुमार खेस को सुंदरगढ़ स्पोर्ट्स हॉस्टल के कोच का दायित्व दिया गया है। राज्य खेल एवं युवा सेवा विभाग की ओर से मंगलवार को निर्देश जारी किया गया है। ओडिशा में आगामी पुरुष हॉकी विश्वकप मैच के आयोजन से पहले सरकार की ओर से उठाए गए इस कदम से खेल प्रेमियों में हर्ष है। उनकी अगुवाई में जिले में खेल को बढ़ावा मिलने की उम्मीद जतायी गई है। शहर में दो वक्त नहीं आया पानी : राउरकेला वन विभाग के खामियाजा का शहरवासियों को भुगतना पड़ा। जिसके कारण शहर में सोंमवार शाम से लेकर मंगलवार की सुबह दो समय पीने का पानी का सप्लाई नही होने के कारण शहरवासियों में काफी नाराजगी देखी गई। जनस्वास्थ्य विभाग की ओर से मिली सूचना के अनुसार सोमवार को पानपोष वन विभाग की ओर से पानपोष पंप हाउस को सप्लाई देने वाले ट्रांर्स्फमर के पास पेड़ों की कटाई कर रहे थे। इस दौरान वन विभाग के कर्मचारीयों की लापरवाही के कारण उक्त पेड़ वहां के ट्रांर्स्फमर पर गिरने के कारण शहर को सप्लाई करने वाली तीन से चार मोटर बंद हो गयी। जिसके कारण शहर में दो समय का पीने का पानी सप्लाई नही हो सका। उक्त ट्रांर्स्फमर की मरम्मत मंगलवार सुबह 10 बजे होने के बाद 11 बजे शहर में पीने की पानी एक घंटा के लिए दिया गया। शाम को नही दिया गया है। विभागीय अधिकारी का कहना है कि बुधवार से पहले की तरह पानी की सप्लाई सामान्य हो जाएगा।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप