मेरठ के हर्षित की हीरे की अंगूठी गिनीज बुक में दर्ज, हजारों हीरे तराशकर तैयार क‍िया ये गेंदा फूल

मेरठ के आभूषण व्यवसायी और डिजाइनर हर्षित बंसल ने 12638 हीरों को तराश कर तैयार की गेंदे के फूल की आकृति की यह अंगूठी । मेरठ शहर सराफा में रेनानी ज्वैलर्स के नाम से हर्षित का शोरूम है।