गया: धान का सरकारी बीज किसानों के लिए "कोढ़ में खाज", 80 प्रतिशत बीज का नहीं हुआ अंकुरण, किसानों के साथ हुई ठगी
बिहार राज्य बीज निगम पटना द्वारा ऑनलाइन आवेदन करने वाले किसानों को अनुदानित दर 25 रुपये प्रति किग्रा एमटीयू 7029 (मंसूरी) प्रभेद का धान का बीज उपलब्ध कराया गया था। लेकिन निगम के बीज ने किसानों को धोखा दे दिया।