Move to Jagran APP

अब झाँसी में ही होगी डी़जल इंजन पा‌र्ट्स की ओवरहॉलिंग

- डीआरएम ने डी़जल शेड में किये विभिन्न उद्घाटन झाँसी : रेलवे ने डी़जल शेड में एक महत्वपूर्ण मशीन स

By JagranEdited By: Published: Sat, 16 Jan 2021 08:22 PM (IST)Updated: Sat, 16 Jan 2021 08:57 PM (IST)
अब झाँसी में ही होगी डी़जल इंजन पा‌र्ट्स की ओवरहॉलिंग
अब झाँसी में ही होगी डी़जल इंजन पा‌र्ट्स की ओवरहॉलिंग

- डीआरएम ने डी़जल शेड में किये विभिन्न उद्घाटन

loksabha election banner

झाँसी : रेलवे ने डी़जल शेड में एक महत्वपूर्ण मशीन स्थापित कर ली है। इससे अब झाँसी में ही डी़जल इंजन के पा‌र्ट्स की ओवरहॉलिंग (पूर्ण मरम्मत) हो सकेगी। अभी तक यह काम साबरमती (गुजरात) या सिलिगुड़ी (पश्चिम बंगाल) में होता था। इस मशीन के जरिए रेलवे राजस्व व समय दोनों की बचत करेगा।

मण्डल रेल प्रबन्धक सन्दीप माथुर द्वारा डी़जल लोको शेड का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने डी़जल शेड द्वारा अनुरक्षित किया गया विद्युत इन्जन नम्बर 24528 डब्लूएजी-7 का पूजन कर डी़जल लोको शेड में विद्युत इन्जन के अनुरक्षण कार्य का मार्ग प्रशस्त किया। इसके अलावा उन्होंने डी़जल इंजन की मरम्मत के कार्य में उपयोग होने वाले महत्वपूर्ण यन्त्र लैस एडजेस्टर टेस्ट कैलिब्रेशन मशीन का भी उद्घाटन किया। इंजन के लैस एडजेस्टर पा‌र्ट्स को पहले साबरमती या सिलिगुड़ी भेजकर ओवरहॉल कराया जाता था। उक्त मशीन के संस्थापन से अब यह कार्य डी़जल शेड में ही हो सकेगा, जिससे समय व राजस्व दोनों की बचत सम्भव होगी। इसके उपरान्त मण्डल रेल प्रबन्धक ने लोको (रेल इन्जन) में लगने वाले सेफ्टि आइटम स्पीडोमीटर टेस्ट बैंच का उद्घाटन किया, जिससे लाइन पर होने वाली असामान्य घटनाओं को कम करने मे मदद मिलेगी। इसके साथ ही उन्होंने 16 टन क्षमता की रोड मोबाइल क्रेन का भी उद्घाटन किया, जिससे मेटल हैण्डलिंग, लोडिंग, अनलोडिंग में सुविधा मिलेगी। इस दौरान पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के दृष्टिकोण से उन्होंने पौधरोपण भी किया। उद्घाटन कार्यक्रम पूर्ण होने के उपरान्त एक कार्य समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया, जिसमे डी़जल शेड सम्बन्धित विकास कार्यो पर सघन चर्चा हुई। इस अवसर पर अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (परिचालन) दिनेश वर्मा, अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (तकनीकि) अमित सेंगर, वरिष्ठ मण्डल यान्त्रिक अभियन्ता (डी़जल) हरीश कुमार, वरिष्ठ मण्डल विद्युत एंजिनियर (कर्षण) मयंक शाण्डिल्य, मण्डल यान्त्रिक एंजिनियर (डी़जल) शिवेन्द्र सहित अन्य निरीक्षक व पर्यवेक्षक उपस्थित रहे।

18 से भरे जाएंगे बीएएमएस के परीक्षा फॉर्म

झाँसी : बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के परीक्षा नियन्त्रक अजय कृष्ण यादव ने बताया कि विश्वविद्यालय से सम्बद्ध सभी आयुर्वेदिक कॉलिज में अध्ययनरत बीएएमएस के प्रथम से चतुर्थ वर्ष तक के छात्र-छात्राओं की आगामी मुख्य/पूरक परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि 18 से 31 जनवरी निर्धारित की गयी है। परीक्षा आवेदन पत्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट .. पर उपलब्ध हैं।

फोटो : 16 एसएचवाई 5

:::

कैप्शन

:::

झाँसी : नारेबाजी कर अपनी माँगें दोहराते शिक्षक। -जागरण

:::

माध्यमिक शिक्षकों ने रखा उपवास

झाँसी : उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रादेशीय नेतृत्व के आह्वान पर शिक्षकों ने ़िजला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर ़िजलाध्यक्ष सत्येन्द्र सिंह की अध्यक्षता में उपवास पर रहकर धरना दिया। इसके बाद मुख्यमन्त्री को सम्बोधित ज्ञापन ़िजला विद्यालय निरीक्षक को सौंपा।

ज्ञापन में पुरानी पेंशन लागू करने, वित्तविहीन शिक्षकों को समान कार्य के लिए समान वेतन, महँगाई भत्ता बहाल करने, कम्प्यूटर व व्यवसायिक शिक्षकों को पूर्णकालिक शिक्षक बनाने, सामूहिक बीमा शुरू करने आदि की माँग की गयी। धरना प्रदर्शन को मण्डलीय मन्त्री नरेन्द्र पस्तोर, ़िजला मन्त्री दिनेश प्रधान, राजेन्द्र पटसारिया, शिशुपाल सिंह यादव, केके वाजपेई, विनोद शर्मा आदि ने सम्बोधित किया।

लोगो : झाँसी खेल

:::

शोभा व अंशु ने जीता सिल्वर मेडल

झाँसी : उप्र ऐथलेटिक्स असोसिएशन के तत्वावधान में डिस्ट्रिक्ट ऐथलेटिक्स असोसिएशन मेरठ द्वारा 11 से 13 जनवरी तक कैलाश प्रकाश स्पो‌र्ट्स स्टेडियम में यूपी स्टेट ऐनुअल चैम्पियनशिप आयोजित की गयी। इसमें झाँसी की शोभा ने 400 मीटर व अंशु रजक ने 60 मीटर दौड़ में सिल्वर मेडल प्राप्त किया।

लोगो : एजुकेशन पॉइण्ट

:::

फोटो : 16 बीकेएस 100

:::

कैप्शन

:::

झाँसी : कार्यक्रम में उपस्थित समिति सदस्य।

:::

प्रबन्ध समिति का निर्वाचन कार्यक्रम सम्पन्न

झाँसी : श्रीमती विद्यावती कॉलिज ऑफ एजुकेशन प्रांगण में प्रबन्ध समिति के निर्वाचन का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। समारोह का शुभारम्भ संस्थान के सचिव मानस मिश्र एवं उपाध्यक्ष रविन्द्र कुमार चतुर्वेदी के आतिथ्य में हुआ। कार्यक्रम में समिति के सभी सदस्यों ने भाग लिया। उक्त समिति का निर्वाचन बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय द्वारा नामित पर्यवेक्षक प्रो. पूनम पुरी एवं निर्वाचन अधिकारी एडवोकेट लालाराम वर्मा के निर्देशन में हुआ। निर्वाचन प्रक्रिया में विभिन्न पदों हेतु स्वतन्त्र रूप से नामांकन दाखिल किया गया। इस अवसर पर संस्था के संस्थापक अध्यक्ष एवे वर्तमान सदस्य डॉ. डीएन मिश्र, विद्यानिधि मिश्र, संध्या मिश्र, मधुरलता चतुर्वेदी, अवधेश कुमार व्यास, डॉ. मनोज मिश्र आदि उपस्थित रहे। मानस मिश्र ने आभार व्यक्त किया।

फाइल : हिमांशु वर्मा

समय : 8.10 बजे

16 जनवरी 2020


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.