Move to Jagran APP

अपने घर के सपने को चाहिए पैसा..

वाराणसी। पूर्वाचल में हर शख्स को एक अदद आवास की तलाश है। घर देने वाली सरकारी एजेंसिया पूरब की जनता को उसके सपनों का आशियाना दे पाने में विफल रही हैं। इंदिरा आवास योजना रही हो या फिर कोई और योजना, कोई भी सरकारी योजना जनता की उम्मीदों और आकाक्षाओं को पूर्ण नहीं कर सकी।

By Edited By: Published: Mon, 01 Oct 2012 10:53 AM (IST)Updated: Mon, 01 Oct 2012 11:05 AM (IST)
अपने घर के सपने को चाहिए पैसा..

वाराणसी। पूर्वाचल में हर शख्स को एक अदद आवास की तलाश है। घर देने वाली सरकारी एजेंसिया पूरब की जनता को उसके सपनों का आशियाना दे पाने में विफल रही हैं। इंदिरा आवास योजना रही हो या फिर कोई और योजना, कोई भी सरकारी योजना जनता की उम्मीदों और आकाक्षाओं को पूर्ण नहीं कर सकी। विकास प्राधिकरण की जन सरोकार से जुड़ी कोई भी आवासीय योजना विगत दो वषरें से मूर्तरूप नहीं ले सकी। यह एक विड़म्वना है कि जिस विभाग का दायित्व लोगों को आवास उपलब्ध कराना है, वह विगत दो वषरें के दौरान कोई भी नई आवासीय कॉलोनी विकसित नहीं कर सका। लालपुर आवासीय योजना के अन्तर्गत लैंडमार्क टॉवर का विकास दो वर्ष पूर्व शुरू हुआ था। इसके अंतर्गत विभिन्न श्रेणियों के तीन सौ से अधिक आवासों का निर्माण कराया गया। इनमें निर्मल व अल्प आय वर्ग के लोग शामिल थे। किंतु वीडीए का लैंड बैंक न बढ़ने के कारण कोई भी नई आवासीय योजना विकसित नहीं हो सकी। ट्रासपोर्ट नगर का विकास अवरूद्ध है, जबकि गंगा पार की आवासीय योजना का संकल्प साकार होना बाकी है।

loksabha election banner

उधर,जेएनएनयूआरएम के तहत बीएसयूपी योजना की शुरुआत वर्ष-2009 में हुई। मार्च-2012 तक शहर की 28 मलिन बस्तियों में 5963 आवास बनाए जाने थे। इसकी मियाद बीत गई। निर्धारित समयावधि में मात्र 1758 आवास ही बन पाए। हालाकि अब इस योजना को मार्च-2014 तक पूर्ण करने की मोहलत दे दी गई है। यह प्रशासनिक उदासीनता का ही परिणाम रहा कि भवनों के निर्माण की लागत कई गुना बढ़ गई है। वर्तमान में 2783 आवासों का निर्माण चल रहा है जबकि 1482 के लिए बजट का इंतजार है।

मलिन बस्तिया - आवास - लागत

सरायनंदन, नगवा - 786 -2800 लाख

अकथा, कोनिया -1109 - 3414.11

सारनाथ - 1305 - 4765.18

लखराव, शिवरतनपुर पटिया, तुलसीपुर - 728 - 2671.60

पंचपेड़वा, शिवपुरवा रानीपुर - 585 - 2325.13

भोगाबीर, सुंदरपुर नरिया, संकटमोचन - 776 - 2794.61

इंदिरा आवास

केंद्र सरकार की इंदिरा आवास योजना के अंतर्गत जनपद में वर्ष 2012-13 में 2924 आवास बनाए जाने हैं। इसके लिए 1315.60 लाख का बजट रखा गया।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.