Viral Video: हॉलीवुड स्टाइल में नन्हें बच्चे ने सेलिब्रेट किया हैप्पी न्यू ईयर, वीडियो देख हो जाएंगे हैरान
Viral Video इस वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि एक बच्चा घर के बाहर लॉन में कुर्सी पर बैठकर बीयर पी रहा है। उसे पता नहीं है कि उसके हाथ में जो बीयर कैन है। वह बच्चों के लिए नहीं है।

दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Viral Video: सोशल मीडिया पर एक फनी वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देख आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। इस वीडियो को देख ऐसा लगता है कि मानो बच्चा हॉलीवुड स्टाइल में हैप्पी न्यू ईयर सेलिब्रेट कर रहा है। जब इस बात की खबर उनके घरवालों को होती है, तो बच्चे की बोलती बंद हो जाती है। हालांकि, तब तक देर हो जाती है। इस वजह से बच्चा लाख चाहकर भी पार्टी मु़ड को छिपा नहीं पाता है।
Rumbled 😂 #waitforit pic.twitter.com/Jb4rrlEUib
— CCTV_IDIOTS (@cctv_idiots) January 1, 2023
इस वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि एक बच्चा घर के बाहर लॉन में कुर्सी पर बैठकर बीयर पी रहा है। उसे पता नहीं है कि उसके हाथ में जो बीयर कैन है। वह बच्चों के लिए नहीं है। इससे बेखबर होकर वह कैन को ओपन कर बीयर पीने लगता है। जैसे ही बीयर का स्वाद जीभ पर पड़ती है। उसे स्वाद अच्छा नहीं लगता है। फिर भी वह बीयर पीता है।
तभी उसके घरवाले बच्चे की शरारत को देख लेता है। घरवाले हंसने लगते हैं। हालांकि, बच्चे को खबर नहीं होती है। इसके लिए वह बीयर पीता रहता है। घूंट लगाने के बाद उसकी नजर अपने पेरेंट्स पर पड़ती है। यह देख वह डर जाता है। उसे लगता है कि अब तो उसकी खैर नहीं है। फिर वह चुपके से बीयर कैन को नीचे रख देता है। फिर खड़ा होने की कोशिश करता है।
मानो वह कहना चाहता है कि उसे नहीं पता था कि ये कोई और चीज़ है। इसी दौरान उसका शारीरिक संतुलन बिगड़ता है और वह धड़ाम से नीचे गिर जाता है। वीडियो देख ऐसा लगता है कि मानो, उसे चढ़ गई है। किसी तरह वह उठकर खड़ा होता है। इस वीडियो को CCTV_IDIOTS ने ट्विटर पर अपने अकांउट से शेयर किया है। इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक 10 लाख अधिक बार देखा गया है।
Image Credit: CCTV_IDIOTS
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।