Move to Jagran APP

अब आयेगा एक रोबोटिक सूटकेस जो हमेशा आपके पीछे पीछे चलेगा

सूटकेस और सफर में इस्‍तेमाल होने वाले बैग्‍स आदि बनाने वाली कंपनी ने ऐसा सूटकेस बनाया है जो एक पालतू जानवर की तरह अपने आप आपके पीछे चलेगा।

By Molly SethEdited By: Published: Mon, 15 Jan 2018 11:17 AM (IST)Updated: Mon, 15 Jan 2018 11:18 AM (IST)
अब आयेगा एक रोबोटिक सूटकेस जो हमेशा आपके पीछे पीछे चलेगा
अब आयेगा एक रोबोटिक सूटकेस जो हमेशा आपके पीछे पीछे चलेगा

सामान ढोने और कुली का झंझट खत्‍म

loksabha election banner

जिन लोगों को देश विदेश में घूमना पसंद होता है, वे अपने सफर को बेहतरीन और ज्‍यादा से ज्‍यादा आरामदायक बनाना चाहते हैं। पर भारी भरकम लगेज को ढोना और उसके लिए कुली तलाशना उनके मजे की बैंड बजा देता है। अब शायद ऐसा ना हो, और किसी भी जर्नी के दौरान आपको थकान ना हो, इस प्रॉब्लम का अनोखा हल खोज निकाला है एक कंपनी ने। इन्‍होंने ऐसा सूटकेस बनाया है जो बिना हाथ से पकड़े हुए अपने आप ही दौड़ते हुए आपके पीछे पीछे चलता रहेगा, जैसे आपका पेट पपी चलता है। तभी तो इस हाईटेक रोबोटिक सूटकेस को नाम दिया गया है पपी वन। 

आपका सफर आसान और मजेदार बना देगा पपी वन

अमेरिका के लास वेगास में चल रहे कंज्‍यूमर एंड टेक्नोलॉजी एक्सपो सीईएस 2018 के दौरान दुनिया का सबसे अनोखा लगेज सिस्टम पेश किया गया है, जिसका नाम है पपी 1। यह सूटकेस आपको अपने हाथ से पकड़ कर खींचना नहीं पड़ेगा बल्कि यह इतना समझदार और हाईटेक है कि खुद ही अपने मालिक को पहचान कर उसके पीछे पीछे चलता और दौड़ता रहेगा। यानि कि आप सड़क से लेकर एयरपोर्ट तक कहीं भी जाएं यह आपका पीछा नहीं छोड़ेगा। कहने का मतलब यह है एक खास सिग्नल के सहारे ये रोबोटिक सूटकेस अपने मालिक से जुड़ा रहेगा और आपके पालतू डॉगी की तरह काम करता है। 

ऐसे करेगा काम 

पपी 1 नाम के सूटकेस को अपने पीछे चलाने के लिए उसके मालिक को अपने हाथ में रिमोट कंट्रोल जैसा एक पतला सा रिस्‍ट बैंड पहनना होगा। इसके बाद सूटकेस में लगा सेंसर अपने उसके हाथ में बंधे रिस्‍ट बैंड की यूनीक आईडी को ट्रेस कर लेगा और उसके पीछे चल पड़ेगा। इस सूटकेस में एक छोटी सी मोटर और पहिए भी लगे हुए हैं। जिनके सहारे पपी वन ठीक-ठाक स्पीड पर सड़क पर चल और दौड़ सकता है। यही नहीं इस सूटकेस में शानदार ब्रेकिंग सिस्‍टम मौजूद है। जैसे ही सूटकेस अपने मालिक के करीब पहुंच जाता है, वो अपने आप ही रुक जाता है और उछाल वाली जमीन से गुजरने पर ये सूटकेस लुढ़कता नहीं है।

मौजूद है सेल्फ बैलेंसिंग सिस्टम

पपी 1 सूटकेस में एक ऐसा सेल्‍फ बैलेसिंग सिस्टम मौजूद है, जिसके कारण पपी 1 सीधे रहकर भी स्‍पीड में चल सकता है और गिरता नहीं है। अगर आप धीमे चल रहे हैं तो आप का सूटकेस भी आपके पीछे धीरे-धीरे चलेगा और अगर आप दौड़ लगा रहे हैं तो यह सूटकेस भी अपने आप गति पकड़ लेगा। 

प्रोटोटाइप मॉडल लॉन्च लेकिन बाजार में आने में समय

कंज्‍यूमर एक्सपो के दौरान पपी 1 को बनाने वाली कंपनी ने इसका प्रोटोटाइप मॉडल लॉन्च किया है लेकिन रेलवे स्टेशन से लेकर एयरपोर्ट तक इसे आम इस्‍तेमाल में लाने में अभी कुछ वक्त लग सकता है। क्योंकि अभी पपी 1 कई बार अपना रास्ता भटक जाता है। टेस्टिंग के दौरान यह देखा गया है कि जैसे ही इस सूटकेस का मालिक अगर अचानक बहुत तेजी से मुड़ जाए या अपना रास्ता बदल दे तो पप्पी वन उसके पीछे जाने की जगह दूसरी दिशा में चला जाता है और इस चक्कर में कई बार वह टकराकर क्रैश भी हो जाता है। सेल्‍फ ड्राइविंग सूटकेस कैटेगरी में पपी वन के अलावा भी कई लगेज मैदान में हैं, लेकिन अब तक कोई भी पूरी तरह से सफल नही हो सका है। फिलहाल इस कंपनी का दावा है कि वह जल्दी ही इस हाईटेक सूटकेस को पब्लिक यूज के लायक बना लेगी। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.