Move to Jagran APP

Indian Veteran Premier League: ग्रेटर नोएडा में खेलते दिखेंगे दिग्गज क्रिकेटर, 23 फरवरी से होगा सीजन का आगाज

ग्रेटर नोएडा में पहली बार होने जा रही इंडियन वेटरन प्रीमियर लीग में बीते दिनों के धुआंधार बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग क्रिस गेल सुरेश रैना हर्शल गिब्स के शाट क्रिकेट प्रेमियों के पुराने दिनों की याद ताजा कर देंगे। 23 फरवरी से तीन मार्च तक शहीद विजय सिंह पथिक स्टेडियम में होनी वाली वेटरन प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रेमियों के लिए एंटरटेनमेंट पैकेज साबित होने वाली है।

By Arpit Tripathi Edited By: Abhishek Tiwari Published: Thu, 22 Feb 2024 10:04 AM (IST)Updated: Thu, 22 Feb 2024 10:04 AM (IST)
Indian Veteran Premier League: ग्रेटर नोएडा में खेलते दिखेंगे दिग्गज क्रिकेटर, 23 फरवरी से होगा सीजन का आगाज
इंडियन वेटरन लीग : हरी पिच पर गेंदबाजों की होगी अग्नि परीक्षा

अर्पित त्रिपाठी, ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा में पहली बार होने जा रही इंडियन वेटरन प्रीमियर लीग में दर्शकों का रोमांच सातवें आसमान पर पहुंचने वाला है।

loksabha election banner

हरी घास की पिच गेंदबाजों के लिए अग्नि परीक्षा लेते दिखेगी वहीं बल्लेबाजों को गेंद सीमा रेखा के बाहर पहुंचाने में मदद करेगी। बीते दिनों के धुआंधार बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग, क्रिस गेल, सुरेश रैना, हर्शल गिब्स के शाट क्रिकेट प्रेमियों के पुराने दिनों की याद ताजा कर देंगे।

23 फरवरी से तीन मार्च तक शहीद विजय सिंह पथिक स्टेडियम में होनी वाली वेटरन प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रेमियों के लिए एंटरटेनमेंट पैकेज साबित होने वाली है।

आइसीसी के सभी नियमों पर खरा उतर रहा स्टेडियम

प्रवीण त्यागी ने बताया कि पिच और आउटफील्ड आइसीसी के सभी नियमों पर खरा उतर रहा है। स्टेडियम का आकार भी सभी मायनों को पूरा कर रहा है। यही कारण है कि इस स्टेडियम को चुना गया।

पिच को तैयार किया है दिल्ली के फिरोज शाह कोटला के क्यूरेटर सीता राम के बेटे रवि ने की है। वह एक बेहतरीन क्यूरेटर हैं। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन से जुड़े एंपायर मैचों की एंपायरिंग करेंगे। हिंदी की कामेंट्री सुशील दोषी और अतुल वाशन करेंगे और अंग्रेजी की कमेंट्री महिराज और एस पिल्लई करेंगे।

अन्य स्टाफ की यूपीसीए से जुड़े हुए हैं। लाइट और साउंड की विश्वस्तर की है। ओपनिंग सेरेमनी में केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह और केसी त्यागी मौजूद रहेंगे। 24 फरवरी को बीवीसीआइ के अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी शामिल होंगे। राजीव शुक्ला भी शिरकत करेंगे।

शुरू के पांच दिन कम दर की टिकट

बोर्ड फार वेटरन क्रिकेट इन इंडिया (बीवीसीआइ) के कार्यवाहक अध्यक्ष प्रवीण त्यागी ने बताया की टिकट की दो श्रेणी हैं। एक 349 रुपये जिसमें सात हजार टिकट हैं और दूसरी 2499 रुपये हैं, जिसके 500 टिकट हैं।

2499 में खाने आदि की व्यवस्था रहेगी। एक टिकट पर एक दर्शक दोनों मैच देख सकेगा। पांच दिन बाद दर्शकों की संख्या बढ़ने पर टिकट दर 499 और 2899 कर दी जाएगी।

दर्शकों के बैठने की व्यवस्था और बेहतर करने की जरूरत

बीवीसीआइ ने स्टेडियम में दर्शकों के बैठने की व्यवस्था को और बेहतर करने की सलाह दी है। दरअसल स्टेडियम में दर्शकों के बैठने के कुर्सी काफी कम हैं। करीब 100 कुर्सियां ही हैं।

बाकी स्थान को पठार की तरह है जहां लोगों को जमीन पर बैठना होगा। यहां धूप और वर्षा से बचाव की कोई व्यवस्था नहीं है। ऐसे में दर्शकों को परेशानी हो सकती है। पूरे स्टेडियम में कुर्सी लगाने की जरूरत है।

शुरू के तीन दिन नोएडा, ग्रेनो, फरीदाबाद, गाजियाबाद में रुकेंगे खिलाड़ी

प्रवीण त्यागी ने बताया कि ग्रेटर नोएडा में 22 से 24 फरवरी तक एक एक्सपो का आयोजन हो रहा है, जिस कारण ग्रेटर नोएडा में सभी होटल के कमरे लगभग भरे हैं।

इस कारण खिलाड़ियों को फरीदाबाद, गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा व नोएडा में रुकवाया जा रहा है। 25 फरवरी से सभी खिलाड़ी ग्रेटर नोएडा के दो होटलों में रुकेंगे। 

प्रवीण व गिब्स ने किया किया अभ्यास

बुधवार को हर्शल गिब्स और प्रवीण कुमार ने स्टेडियम में अभ्यास किया और मैदान की निरीक्षण किया। इसके अलावा अन्य खिलाड़ियों ने भी अभ्यास किया।

मैच शेड्यूल

  • 23 फरवरी : शाम 7 से रात 11 बजे तक मुंबई चैंपियंस बनाम तेलंगाना टाइगर्स
  • 24 फरवरी : दोपहर 2 से शाम 6 बजे तक छत्तीसगढ़ वारियर्स बनाम रेड कारपेट दिल्ली शाम 7 से रात 11 बजे तक वीवीआइपी उत्तर प्रदेश बनाम राजस्थान लीजेंड्स
  • 25 फरवरी : दोपहर 2 से शाम 6 बजे तक तेलंगाना टाइगर्स बनाम राजस्थान लीजेंड्स शाम 7 बजे से रात 11 तक वीवीआइपी उत्तर प्रदेश बनाम रेड कारपेट दिल्ली
  • 26 फरवरी : दोपहर 2 से शाम 6 बजे तक तेलंगाना टाइगर्स बनाम वीवीआइपी उत्तर प्रदेश शाम 7 से रात 11 बजे तक छत्तीसगढ़ वारियर्स बनाम मुंबई चैंपियंस
  • 27 फरवरी : दोपहर 2 से शाम 6 बजे तक रेड कारपेट दिल्ली बनाम मुंबई चैंपियंस शाम 7 से रात 11 बजे तक तेलंगाना टाइगर्स बनाम छत्तीसगढ़ वारियर्स
  • 28 फरवरी : दोपहर 2 से शाम 6 बजे तक राजस्थान लीजेंड्स बनाम छत्तीसगढ़ वारियर्स शाम 7 से रात 11 बजे तक वीवीआइपी उत्तर प्रदेश बनाम मुंबई चैंपियंस
  • 29 फरवरी : दोपहर 2 से शाम 6 बजे तक वीवीआइपी उत्तर प्रदेश बनाम छत्तीसगढ़ वारियर्स शाम 7 से दोपहर रात 11 बजे तक राजस्थान लीजेंड्स बनाम रेड कारपेट दिल्ली
  • 1 मार्च : दोपहर 2 से शाम 6 बजे तक राजस्थान लीजेंड्स बनाम मुंबई चैंपियंस शाम 7 से रात 11 बजे तक रेड कारपेट दिल्ली बनाम तेलंगाना टाइगर्स
  • 2 मार्च : दोपहर 2 से शाम 6 बजे तक पहला सेमीफाइनल शाम 7 से रात 11 बजे तक दूसरा सेमीफाइनल
  • 3 मार्च : शाम 7 से रात 11 बजे तक फाइनल

टीमों के आइकोनिक खिलाड़ी 

  • मुंबई चैंपियंस : वीरेंद्र सहवाग (कप्तान), फिल मस्टर्ड, अभिषेक झुनझुनवाला, पीटर ट्रेगो और पंकज सिंह वीवीआइपी
  • उत्तर प्रदेश : सुरेश रैना (कप्तान), प्रवीण कुमार, क्रिस्टोफर एमपोफू, पुनीत बिष्ट, पवन नेगी और अनुरीत सिंह
  • तेलंगाना टाइगर्स : क्रिस गेल (कप्तान), रिचर्ड पावेल, दिलशान मुनावीरा, सुदीप त्यागी और मनप्रीत गोनी राजस्थान लीजेंड्स : एंजेलो परेरा (कप्तान), एस श्रीशंथ, इशान मल्होत्रा, सीकुगे प्रसन्ना और परविंदर अवाना रेड कारपेट दिल्ली : हर्शल गिब्स (कप्तान), एश्ले नर्स, थिसारा परेरा, रिचर्ड लेवी और अभिमन्यु मिथुन
  • छत्तीसगढ़ वारियर्स : मुनफ पटेल (कप्तान), गुरकीरत मान, असगर अफगान, नमन ओझा और मिलिंडा सिरिवर्दना 

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.