Move to Jagran APP

एक अप्रैल से पानीपत और खरखौदा जाना पड़ेगा महंगा, इन वाहनों को अब देने पड़ेंगे 5 रुपये ज्यादा

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने टोल शुल्क में बदलाव किया है। दिल्ली-अमृतसर एनएच 44 पर स्थित भिगान टोल प्लाजा पर कार के शुल्क में पांच रुपये की बढ़ोतरी की गई है। सोनीपत से पानीपत की तरफ जाने के लिए 110 की बजाय 115 रुपये और खरखौदा की तरफ जाने के लिए एक तरफा शुल्क 75 रुपये की बजाय 80 रुपये देना होगा।

By Niranjan Kumar Edited By: Sonu Suman Published: Thu, 28 Mar 2024 08:29 PM (IST)Updated: Thu, 28 Mar 2024 08:29 PM (IST)
एक अप्रैल से पानीपत और खरखौदा जाना पड़ेगा महंगा, इन वाहनों को अब देने पड़ेंगे 5 रुपये ज्यादा
एक अप्रैल से पानीपत और खरखौदा जाना पड़ेगा महंगा।

जागरण संवाददाता, सोनीपत। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा टोल शुल्क में बदलाव कर दिया गया है। दिल्ली-अमृतसर एनएच 44 पर स्थित भिगान टोल प्लाजा पर कार के शुल्क में पांच रुपये की बढ़ोतरी की गई है।

loksabha election banner

लोहारू मेरठ एनएच 334बी के झरोठी टोल प्लाजा पर भी पांच रुपये बढ़ाए गए हैं। यानि सोनीपत से पानीपत की तरफ जाने के लिए 110 की बजाय 115 रुपये और खरखौदा की तरफ जाने के लिए एक तरफा शुल्क 75 रुपये की बजाय 80 रुपये देना होगा। इसके अलावा ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे यानि केजीपी पर भी टोल शुल्क में बढ़ोतरी की गई है।

बढ़े हुए रेट 31 मार्च और एक अप्रैल की मध्यरात्रि 12 बजे से लागू हो जाएंगे। एनएचएआइ के प्रोजेक्ट डायरेक्टर की तरफ से सभी संबंधित अधिकारियों और टोल कलेक्शन कंपनी को इस संबंध में पत्र और टैरिफ जारी कर दिया गया है।

भिगान टोल प्लाजा की दरें

श्रेणी पहले एक तरफ अब एक तरफा पहले दो तरफ अब दो तरफ
कार, वैन, एलएमवी 110 115 165 175
हल्के कमर्शियल वाहन 180 185 265 280
ट्रक, बस 375  390 560 585
तीन एक्सल भारी वाहन 405 425 610 640
मल्टी एक्सल, निर्माण वाहन 585 610 875 915
बड़े आकार के वाहन 710 745 1070 1115

मासिक पास

श्रेणी पहले अब
कार, वैन, एलएमवी 3670 3835
हल्के कमर्शियल वाहन 5930 6200
ट्रक, बस 12430 12990
तीन एक्सल भारी वाहन 13560 14170
मल्टी एक्सल, निर्माण वाहन 19490 20370
बड़े आकार के वाहन 23725 24795

टोल प्लाजा शुल्क की बढ़ी हुई दरें जारी कर दी गई है। एक अप्रैल से बढ़े हुए रेट लागू होंगे। इस बारे में संबंधित अधिकारियों और एजेंसियों को सूचना भेज दी गई है। टोल प्लाजा पर लगे सूचना बोर्ड पर भी 31 मार्च तक नई दरें लिखवा दी जाएंगी। - जगभूषण, प्रोजेक्ट डायरेटर, एनएचएआइ

ये भी पढ़ें- Lok Sabha Elections: चौधरी बीरेंद्र सिंह की कल कांग्रेस में एंट्री! इस सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने की जाहिर की इच्छा


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.