SIP खाते में एक साल में 1.2 करोड़ से अधिक की बढ़ोतरी, सआईपी खाताधारकों की संख्या भी बढ़ी
एसोसिएशन ऑफ म्युचुअल फंड्स इन इंडिया (एएमएफआई) की तरफ से मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक वर्ष 2021 के दिसंबर में एसआईपी खाताधारकों की संख्या 49078547 थी जो 2022 के दिसंबर में बढ़कर 61242531 हो गई। पिछले साल के मुकाबले एसआईपी में होने वाले योगदान में भी भारी बढ़ोतरी रही।