''CM बना तो इसी बंगले में रहूंगा'', सत्ता मिलने के बाद किराया देकर पूरा किया सपना; ऐसे थे द्वारका प्रसाद मिश्र

द्वारका प्रसाद मिश्र जब मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री थे उस समय निशांत मंजिल बंगले में श्यामला हिल्स पर रहते थे। आपको बता दें कि वह एक किराए का मकान था। यह बंगला आज भी अशोका लेकव्यू होटल के ऊपर स्थित है।