Move to Jagran APP

Weather Forecast : नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय, आज इन इलाकों में होगी बारिश, जारी रहेगा सर्दी का स‍ितम

Weather Forecast News जम्मू कश्मीर और इसके आस-पास के इलाकों में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण उत्‍तर भारत के पहाड़ी इलाकों में फ‍िर बर्फबारी और बारिश हो सकती है।

By Krishna Bihari SinghEdited By: Published: Tue, 21 Jan 2020 07:36 AM (IST)Updated: Tue, 21 Jan 2020 11:06 AM (IST)
Weather Forecast : नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय, आज इन इलाकों में होगी बारिश, जारी रहेगा सर्दी का स‍ितम
Weather Forecast : नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय, आज इन इलाकों में होगी बारिश, जारी रहेगा सर्दी का स‍ितम

नई दिल्‍ली, ब्‍यूरो/एजेंसी। Weather Report जम्मू कश्मीर और इसके आस-पास के इलाकों में एक नया पश्चिमी विक्षोभ बन गया है। इससे अगले 24 घंटों के दौरान लद्दाख, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के पहाड़ों पर बर्फबारी जबकि मैदानी इलाकों में बारिश की संभावना है। मौसम का पूर्वानुमान जारी करने वाली निजी एजेंसी स्‍काइमेट वेदर के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा के कुछ इलाकों में गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है। यही नहीं असम, मेघालय, नगालैंड, अरुणाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश संभव है।

loksabha election banner

Himachal Pradesh Weather News मौसम खराब होने के अलर्ट के बीच हिमाचल प्रदेश में प्रशासन ने पर्यटकों को एडवाइजरी जारी की है। एडवाइजरी में कहा गया है कि वे बेहद जरूरी होने पर ही शिमला या अन्‍य पहाड़ी इलाकों का रुख करें। स्‍थानीय मौसम विज्ञान कार्यालय की ओर से कहा गया है कि सूबे में अगले दो दिनों में किन्नौर, लाहौल और स्पीति, कुल्लू और चंबा जिलों में और अधिक बर्फबारी के आसार हैं। वहीं उत्‍तर भारत के अधिकांश इलाकों में कोहरे का कहर जारी है। दिल्‍ली से होकर आने जाने वाली कम से कम 25 ट्रेने एक से छह घंटे की देरी से चल रही हैं। 

हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में बर्फबारी हुई जिसके बाद कई सड़कें वाहनों की आवाजाही के लिए बंद कर दी गईं। अधिकारियों की मानें तो कुफरी, फागू, खारपठार, नरकंडा और खिडकी जाने वाली सड़कें बंद हो गई हैं। वहीं ऊपरी शिमला में चोपाल, रोहरू, कोटखाई और सुन्नी में भी सड़कें बंद हैं। शिमला के पुलिस अधीक्षक ओमपति जामवाल ने बताया कि सड़कों पर बर्फ के कारण तेज फ‍िसलन को देखते हुए ड्राइवरों को सतर्कता बरतने को कहा गया है। लोगों की मदद के लिए दो हल्‍पलाइन नंबर 112 और 1077 जारी किए गए हैं। 

Uttarakhand Weather News उत्‍तराखंड के बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री की चोटियों पर सोमवार को हल्का हिमपात हुआ। यमुनोत्री में चार से पांच फिट तक बर्फ पड़ी है। बर्फबारी से यमुनोत्री धाम में काफी नुकसान हुआ है। राज्‍य मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी अलर्ट में कहा गया है कि मंगलवार को सूबे के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का सिलसिला जारी रहेगा। वैसे पूरे सूबे में शीतलहर का प्रकोप है और कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। चमोली के जोशीमठ और कुमाऊं के मुक्‍तेश्वर में पारा शून्य से नीचे है।

मौसम विभाग की मानें तो दिल्‍ली एनसीआर में मंगलवार को पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिल सकता है। मंगलवार को शाम में हल्की बारिश भी हो सकती है। जारी पूर्वानुमान में कहा गया है कि बारिश के बाद मौसम साफ होगा लेकिन ठंड बरकरार रहेगी। राजस्थान के श्री गंगानगर, हनुमानगढ़, सीकर और अलवर में अगले 24 घंटे में हल्की बारिश हो सकती है। पंजाब और हरियाणा में मंगलवार को आसमान में बादल छाए रहेंगे और कुछ इलाकों में बारिश दस्‍तक दे सकती है। झारखंड के अधिकांश इलाकों में 22 व 23 जनवरी को कोहरा छाया रहेगा और आसमान में बादल छाए रहेंगे।  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.