Move to Jagran APP

कांग्रेस नेताओं की मौजूदगी में राहुल गांधी को सौंपा गया निर्वाचन प्रमाणपत्र, कार्यकर्ताओं ने अपने नेता से कर दी ये खास मांग

Wayanad Lok Sabha MP केरल के वायनाड के कांग्रेस नेताओं ने रविवार को दिल्ली में शीर्ष नेतृत्व की उपस्थिति में पार्टी के नव निर्वाचित सांसद राहुल गांधी को निर्वाचन का प्रमाण पत्र सौंपा। राहुल गांधी को कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी कांग्रेस महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल और महासचिव प्रियंका गांधी की उपस्थिति में यह प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।

By Agency Edited By: Abhinav Atrey Mon, 10 Jun 2024 06:00 AM (IST)
कांग्रेस नेताओं की मौजूदगी में राहुल गांधी को सौंपा गया निर्वाचन प्रमाणपत्र, कार्यकर्ताओं ने अपने नेता से कर दी ये खास मांग
कांग्रेस नेताओं की मौजूदगी में राहुल गांधी को सौंपा गया निर्वाचन प्रमाणपत्र। (फोटो, कांग्रेस एक्स)

एएनआई, नई दिल्ली। केरल के वायनाड के कांग्रेस नेताओं ने रविवार को दिल्ली में शीर्ष नेतृत्व की उपस्थिति में पार्टी के नव निर्वाचित सांसद राहुल गांधी को निर्वाचन का प्रमाण पत्र सौंपा।

राहुल गांधी को कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल और महासचिव प्रियंका गांधी की उपस्थिति में यह प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।

राहुल को लोकसभा में विपक्ष के नेता का पद संभालने की मांग

इससे पहले शनिवार को कई कांग्रेस नेताओं ने राहुल गांधी को लोकसभा में विपक्ष के नेता का पद संभालने की मांग की थी। उन्होंने कहा था कि यदि राहुल नेता प्रतिपक्ष की भूमिका निभाएंगे तो इससे पार्टी को मजबूती मिलेगी।

ये भी पढ़ें: Odisha CM: कौन होगा ओडिशा का मुख्यमंत्री? राजनाथ सिंह और भूपेंद्र यादव करेंगे तय; BJP ने पर्यवेक्षक नियुक्त किया