Move to Jagran APP

देश में तीसरी लहर के दौरान वैक्सीन से बची लोगों की जान, व्यापक टीकाकरण के चलते भारत में दुनिया की तुलना में कम रहा प्रभाव, चौथी लहर की आशंकाएं खारिज

ओमिक्रोन के कारण आई कोरोना की तीसरी लहर में वैक्सीन ने लोगों की जान बचाई। बड़े पैमाने पर टीकाकरण के कारण संक्रमितों और मरने वालों की संख्या दुनिया के अन्य देशों की तुलना में कम रही। जिन लोगों की मौत भी हुई उनमें वैक्सीन की कमी सामने आई है।

By Amit SinghEdited By: Published: Thu, 03 Mar 2022 09:11 PM (IST)Updated: Fri, 04 Mar 2022 08:04 AM (IST)
तीसरी लहर के दौरान वैक्सीन से बची लोगों की जान (फाइल फोटो)

नई दिल्ली, जागरण ब्यूरो: ओमिक्रोन के कारण आई कोरोना की तीसरी लहर में वैक्सीन ने लोगों की जान बचाई। बड़े पैमाने पर टीकाकरण के कारण संक्रमितों और मरने वालों की संख्या दुनिया के अन्य देशों की तुलना में कम रही। जिन लोगों की मौत भी हुई, उनमें वैक्सीन नहीं लगाने या एक ही डोज लेने वालों की संख्या ज्यादा रही। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने ओमिक्रोन के कारण आई लहर से प्रभावित अन्य देशों के साथ भारत की तुलना करते हुए बताया कि पूरी दुनिया में इसके कारण एक दिन में सर्वाधिक 42,34,712 मामले दर्ज किए गए थे। जो पिछली लहर की पीक 9,04,253 से 4.68 गुना अधिक है।

loksabha election banner

भारत की तुलना में जर्मनी में ज्यादा मामले दर्ज

लव अग्रवाल ने बताया कि जर्मनी में पिछली पीक की तुलना में इस बार 8.86 गुना अधिक मामले दर्ज किये गए। लेकिन भारत में ओमिक्रोन के कारण एक दिन में सर्वाधिक 3,47,254 नए मामले दर्ज किए गए, जो पिछली पीक 4,14,188 से काफी कम है। तीसरी लहर से होने वाली मौतों के मामले में भी भारत की स्थिति दुनिया के अन्य देशों से बेहतर रही है। लव अग्रवाल के अनुसार ओमिक्रोन के कारण दो से आठ फरवरी के सप्ताह में प्रतिदिन औसतन सर्वाधिक 10,787 मौतें हुई और पिछले हफ्ते भी यह संख्या 8,330 रही। वहीं भारत में उसी हफ्ते प्रतिदिन औसतन 615 लोगों की सर्वाधिक मौत दर्ज की गई, जो पिछले हफ्ते गिरकर 144 रह गई।

कोरोना संक्रमण के कारण होने वाली मौतों पर नजर

आइसीएमआर के महानिदेशक डाक्टर बलराम भार्गव ने बताया कि कोरोना से होने वाली मौतों और उनमें टीका लेने वालों की संख्या पर लगातार नजर रखी जा रही है। इससे साफ हुआ है कि वैक्सीन की एक डोज भी मौत रोकने में 98.9 फीसद और दोनों डोज 99.3 फीसद तक कामयाब हैं। लव अग्रवाल ने बताया कि देश में 18 साल से अधिक उम्र के 97 फीसद लोग एक डोज और 76.66 फीसद दोनों डोज ले चुके हैं। इसी तरह से 15 से 18 साल की उम्र के 74 फीसद किशोर एक डोज और 39 फीसद दोनों डोज ले चुके हैं।

चौथी लहर के दावों को किया खारिज

नीति आयोग के सदस्य और कोरोना टीकाकरण पर गठित टास्क फोर्स के प्रमुख डाक्टर वीके पाल ने जून में कोरोना की चौथी लहर शुरू होने के आइआइटी कानपुर के दावे को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि कई विशेषज्ञ इस गणितीय गणना से असहमति जता चुके हैं। उनके अनुसार अभी चौथी लहर की भविष्यवाणी करना सही नहीं होगा और इसके लिए और इंतजार करना होगा। स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि अभी तक संक्रमण के आंकड़ों के आधार पर चौथी लहर की आशंका बहुत कम नजर आती है।

तीसरी लहर से भारत काफी हद तक बाहर

ध्यान देने की बात है कि तीसरी लहर से भारत काफी हद तक बाहर निकल चुका है और अब केवल 29 जिले ऐसे बचे हैं, जिनमें संक्रमण की दर 10 फीसद से अधिक है और उनमें भी गिरावट का रख है। वहीं पांच फीसद से कम संक्रमण दर वाले जिलों की संख्या 671 पहुंच गई है। तीसरी लहर के दौरान पहली बार देश में साप्ताहिक औसत संक्रमण दर भी एक फीसद से नीचे पहुंच गई है।

यूक्रेन से लौटे छात्रों को टीका लगवाने का निर्देश

प्रेट्र के अनुसार भार्गव ने यूक्रेन से लौटने वाले छात्रों से अपना टीकाकरण पूरा कराने को कहा है। उन्होंने कहा कि हम मीडिया के माध्यम से यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि यूक्रेन से वापस आए छात्रों ने अगर कोरोनारोधी टीका नहीं लगवाया है तो लगवा लें। स्वास्थ्य सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्रालय, यूक्रेन से आने वाले लोगों और उनके स्वास्थ्य के संबंध में लगातार विदेश मंत्रालय के संपर्क में है। उन्होंने कहा कि हम लगातार विदेश मंत्रालय के संपर्क में हैं। यूक्रेन से छात्र या जो भी वापस आ रहा है उसके लिए अंतरराष्ट्रीय यात्रा दिशा निर्देशों में बदलाव किया गया है ताकि वे समय पर पहुंच सकें।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.