रबी सीजन में तीन लाख टन प्याज खरीदेगी सरकार, केंद्रीय मंत्री बोले- ब्रिटेन के साथ चल रही है FTA पर वार्ता
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने गुरुवार को कहा कि सर्दियों की फसल (रबी सीजन) आने के बाद सरकारी एजेंसियां तीन लाख टन प्याज खरीदेंगी। केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने गुरुवार को कहा कि ब्रिटेन के साथ मुक्त व्यापार समझौते पर बातचीत बहुत अच्छी तरह से आगे बढ़ रही है।