Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Wrestlers Protest: 'जांच पूरी होने का इंतजार करें', प्रदर्शनकारी पहलवानों से अनुराग ठाकुर की अपील

    By AgencyEdited By: Vinay Saxena
    Updated: Wed, 31 May 2023 05:20 PM (IST)

    अनुराग ठाकुर ने पहलवानों से कहा आपको सुप्रीम कोर्ट पुलिस और खेल विभाग पर विश्वास तो करना पड़ेगा। हम भी चाहते हैं कि खिलाड़ियों ने जो बात उठाई है उसकी ...और पढ़ें

    Hero Image
    ठाकुर ने कहा क‍ि सुप्रीम कोर्ट, पुलिस और खेल विभाग पर विश्वास तो करना पड़ेगा।

    नई द‍िल्‍ली, एएनआई। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रदर्शन कर रहे पहलवानों से जांच पूरी होने का इंतजार करने की बात कही है। उन्‍होंने पहलवानों से कहा, ''आपको सुप्रीम कोर्ट, पुलिस और खेल विभाग पर विश्वास तो करना पड़ेगा। हम भी चाहते हैं कि खिलाड़ियों ने जो बात उठाई है, उसकी निष्पक्ष जांच हो और जांच के बाद उचित कार्रवाई हो।''

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    द‍िल्‍ली पुल‍िस की जांच का इंतजार करें: अनुराग ठाकुर

    ठाकुर ने आगे कहा क‍ि कोई कदम ऐसा नहीं उठाना चाहिए, जिससे खेल और खिलाड़ी को नुकसान हो। उन्‍होंने कहा क‍ि कई राजनीतिक दल और ट्रेड यूनियन मंच (पहलवानों के विरोध के) पर गए, लेकिन मैं उस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता। मैं अपने प्रिय एथलीटों से आग्रह करता हूं कि वे दिल्ली पुलिस की जांच का इंतजार करें।''

    क्‍या है मामला?

    • पहलवानों ने रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) के अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृज भूषण शरण सिंह पर यौन शोषण का गंभीर आरोप लगाया है।
    • पहलवानों का आरोप है कि बृजभूषण सिंह और कोच, नेशनल कैंप में महिला रेसलर्स का यौन उत्पीड़न करते हैं।
    • बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ बुनियादी सुविधाओं की कमी, वित्तीय अनियमितताएं, खिलाड़ियों के साथ बुरा बर्ताव और मनमाना रवैया करने का भी आरोप है।
    • बृजभूषण शरण सिंह ने शुरुआत से अपने ऊपर लगे इन आरोपों को बेबुन‍ियाद बताते रहे हैं।

    दिल्ली पुलिस का दावा- बृजभूषण की गिरफ्तारी के लिए सबूत नाकाफी, ऐसा ही रहा तो चार्जशीट नहीं होगी दायर

    मैंने कहा था कि अगर एक भी आरोप मेरे ऊपर साबित हो जाएगा तो मैं स्वयं फांसी पर लटक जाऊंगा। आज भी मैं उसी बात पर कायम हूं। 4 महीने हो गए वो मेरी फांसी चाहते हैं, लेकिन सरकार मुझे फांसी नहीं दे रही है तो वो (पहलवान) अपना मेडल लेकर गंगा में बहाने जा रहे हैं। मुझ पर आरोप लगाने वालों गंगा में मेडल बहाने से बृज भूषण को फांसी नहीं मिलेगी। अगर तुम्हारे पास सबूत है तो न्यायलय को दो और न्यायालय मुझे फांसी देगा तो मुझे वो स्वीकार है। - बृज भूषण शरण सिंह