Move to Jagran APP

20 हजार फीट पर फिर बंद हुआ नियो इंजन वाला विमान, DGCA को उठाने होंगे सख्‍त कदम

लखनऊ से दिल्ली जाने वाली इंडिगो के विमान संख्या 6ई-447 ने गत गुरुवार को चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्‍ट्रीय एयरपोर्ट से 10.25 बजे उड़ान भरी थी।

By Tilak RajEdited By: Published: Wed, 06 Feb 2019 12:18 PM (IST)Updated: Wed, 06 Feb 2019 08:48 PM (IST)
20 हजार फीट पर फिर बंद हुआ नियो इंजन वाला विमान, DGCA को उठाने होंगे सख्‍त कदम

नई दिल्‍ली, जेएनएन। इंडिगो के नियो इंजन वाले विमान में आ रही गड़बडि़यों को अगर गंभीरता से ना लिया गया, तो कोई बड़ा हादसा हो सकता है। हाल ही में एक बार फिर इंडिगो के नियो इंजन वाले विमान में खराबी आ गई, जिससे लोगों की जान आफत में आ गई। इंजन में खराबी आने के बाद किसी तरह पायलट ने विमान को सुरक्षित लखनऊ पर उतारा। विमान में सवार लोगों ने बताया कि वे 20 हजार फीट पर इंजन में खराबी आने के कारण काफी डर गए थे।

loksabha election banner

बता दें कि इंडिगो विमान के इंजन में आई खराबी का ताजा मामला 31 जनवरी का है, जब लखनऊ से दिल्ली के लिए उड़ान भर चुका इंडिगो का विमान 6ई 447 का एक इंजन 20 हजार फीट पर बंद हो गया। पायलट और को पायलट ने किसी तरह विमान को सुरक्षित वापस लखनऊ उतारा। लगभग 15 दिन में यह दूसरी ऐसी घटना है, जिसमें बीच हवा में एक इंजन बंद हो जाने के बाद विमान में जबरदस्त कंपन हुआ।

दरअसल, लखनऊ से दिल्ली जाने वाली इंडिगो के विमान संख्या 6ई-447 ने गत गुरुवार को चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्‍ट्रीय एयरपोर्ट से 10.25 बजे उड़ान भरी थी। विमान आधे रास्ते भी नहीं पहुंचा था कि उसके एक इंजन में पायलट को कंपन महसूस हुआ। कुछ देर बाद इंजन में गड़बड़ी के संकेत मिलते ही पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोलर(एटीसी) से संपर्क कर मामले से अवगत कराया। इसके बाद विमान को वापस लाने की अनुमति मिली और पायलट ने विमान को लखनऊ डायवर्ट कर दिया।

गौरतलब है कि बीती 21 जनवरी को लखनऊ से जयपुर की उड़ान का एक इंजन बंद हो गया था, जिसे किसी तरह वापस उतारा गया था। इंडिगो का विमान फिलहाल लखनऊ में खड़ा कर दिया गया है। सूत्रों के अनुसार विमानन कंपनी ने उस दिन दूसरे विमान की व्यवस्था कर दो घंटे की देरी से यात्रियों को दिल्ली भेज दिया। बता दें कि पिछले साल डीजीसीए ने सख्ती दिखाते हुए इंडिगो और गो एयर के 65 नियो इंजन वाले विमानों के परिचालन पर रोक लगा दी थी। एविएशन विशेषज्ञों के अनुसार दुनिया भर में इस इंजन वाले विमानों से भरोसा उठ रहा है। डीजीसीए को अब इन घटनाओं को लेकर कोई सख्‍त कदम उठाना पड़ेगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.