Move to Jagran APP

TS-bPass तेलंगाना में जून के पहले सप्ताह में लागू होगा - के टी रामाराव

गुरुवार को यहां एक समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे राज्य में जून के पहले सप्ताह से एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार टीएस-बीपास को लागू करने के लिए तैयार रहें।

By Pooja SinghEdited By: Published: Fri, 15 May 2020 09:25 AM (IST)Updated: Fri, 15 May 2020 10:43 AM (IST)
TS-bPass तेलंगाना में जून के पहले सप्ताह में लागू होगा -  के टी रामाराव
TS-bPass तेलंगाना में जून के पहले सप्ताह में लागू होगा - के टी रामाराव

हैदराबाद, एएनआइ। देशभर में इस वक्त तीसरे चरण का लॉकडाउन लगा है। इस लॉकडाउन में ग्रीन जोन और ओरेंज जोन के हिसाब से कई क्षेत्रों में लॉकडाउन में ढील दी गई है। इसके अंतर्गत अब तेलंगाना में जल्द ही टीएस-बी पास (TS-bPass) सुविधा भी मिल जाएगी। दरअसल, तेलंगाना के नगर प्रशासन(Municipal Administration) और शहरी विकास मंत्री ( Urban Development Minister) के टी रामाराव (KT Rama Rao) ने कहा है कि राज्य में टीएस बिल्डिंग अप्रूवल( TS Building Approval) और सेल्फ-सर्टिफिकेशन सिस्टम टीएस-बी पास  (self-certification system TS-bPass) को लागू किया जाएगा।

loksabha election banner

उन्होंने कहा कि जून के पहले सप्ताह में यह लागू हो जाएगा साथ ही ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम GHMC में भी यह लागू हो जाएगा। मंत्री ने गुरुवार को यहां एक समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे राज्य में जून के पहले सप्ताह से एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार टीएस-बीपास को लागू करने के लिए तैयार रहें। 

बैठक में के टी रामाराव ने अनुमोदन प्रणाली के लिए उपयोग की जाने वाली वर्तमान सॉफ्टवेयर प्रणाली पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने अधिकारियों द्वारा दिए गए फीडबैक के आधार पर सॉफ्टवेयर के आवश्यक के लिए भी बातचीत की।  बैठक में महापौर बंट्टू राममोहन, एमएंड यूडी प्रमुख सचिव अरविंद कुमार, सीडीएमए निदेशक सत्यनारायण और एमए एंड यूडी विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया।

क्या होता TS-bPass

टीएस -बी पास एक नागरिक को स्व-प्रमाणन के माध्यम से घर बनाने की अनुमति देगा। यह अनुमति  75 वर्ग गज के भीतर बनाए जा रहे आवास को बनाने के लिए मिलेगी।

बता दें कि इस वक्त देश में लॉकडाउन का तीसरा चरण चल रहा है, जिसके चलते देश के कोने-कोन में लोग फंसे हुए हैं। अभी तक चीन के वुहान से फैले कोरोना वायरस का कोई भी कारगर इलाज नहीं मिल पाया है। ऐसे में सभी लोग अपने घरों में कैद हो गए हैं। इस वक्त देश में एहतियात बरतने की सलाह दी जा रही है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.