Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कर्नाटक में मैसूर के पास भीषण सड़क हादसा, 10 की मौत; PM Modi ने 2 लाख रुपए के मुआवजे का किया एलान

    By Shashank MishraEdited By: Shashank Mishra
    Updated: Mon, 29 May 2023 08:16 PM (IST)

    कर्नाटक के मैसूर में सोमवार को एक प्राइवेट बस और एक कार के बीच टक्कर होने से दर्दनाक हादसा हो गया जिसमें 10 लोगों ने अपनी जान गंवा दी। इनोवा कार में सवार लोगों में से एक बाल-बाल बच गया और उसका इलाज चल रहा है।

    Hero Image
    निजी बस और एक कार के बीच भिड़ंत हुई है।

    बेंगलुरु, एजेंसी। कर्नाटक में एक कार और बस की टक्कर में दो बच्चों सहित दस लोगों की मौत हो गई। घटना मैसूर के पास तनरसिंहपुरा की है। इनोवा कार में सवार लोगों में से एक बाल-बाल बच गया और उसका इलाज चल रहा है। बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कार में शव फंसे हुए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस दुर्घटनास्थल पर है। मैसूर की पुलिस अधीक्षक सीमा लतकर ने बताया कि तिरुमकूडलु-नरसीपुर के पास एक निजी बस और एक कार के बीच भिड़ंत हुई है।

    मृतकों के परिवारों को 2 लाख रुपये देने की घोषणा

    कर्नाटक के मुख्यमंत्री Siddaramaiah ने मुख्यमंत्री राहत कोष से मृतकों के परिवारों को मुआवजे के रूप में 2 लाख रुपये देने की घोषणा की है। साथ ही संबंधित अधिकारियों को तिरुमकुदलु-नरसीपुरा, मैसूर के पास सड़क दुर्घटना में घायलों के लिए उचित इलाज सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मैसूर के तिरुमकुदलु-नरसीपुरा के पास सड़क दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया।

    वहीं पीएमओ ने ट्वीट कर जानकारी दी कि, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मैसूर में जान गंवाने वालों के परिजनों के लिए पीएमएनआरएफ से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। साथ ही घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।"

    खबर अपडेट की जा रही है.................................