Move to Jagran APP

एक नजर में जानिए आज दिन भर की खास खबरें

कड़ी सुरक्षा के बीच श्रीनगर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जब शेर-ए-कश्मीर स्टेडियम की रैली से भाषण से लोगों को संबोधित कर रहे थे तो उनके भाषण में यहां के युवाओं को लेकर चिंता साफ दिख रही थी। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर को उस वक्त नई ताकत मिलेगी जब

By Gunateet OjhaEdited By: Published: Sat, 07 Nov 2015 08:49 PM (IST)Updated: Sat, 07 Nov 2015 09:22 PM (IST)
एक नजर में जानिए आज दिन भर की खास खबरें

national

loksabha election banner

1.बिहार चुनाव: मगध की सत्ता का दिल्ली तक होगा असर

पाटिलीपुत्र की सत्ता पर कोई बैठे। सियासी स्थिति में बदलाव तय है। चाहे नरेंद्र मोदी का सिक्का चले या फिर नीतीश का तीर निशाने पर लगे तो भी। लोकसभा चुनाव के बाद सबसे बड़ी सियासी जंग के सिकंदर का मुकद्दर ही बिहार का नतीजा नहीं बदलेगा। मगध में सता की हनक दिल्ली तक शिद्दत से महसूस की जाएगी। विकास से शुरू हुई पाटिलीपुत्र की जंग विवाद, विषाद से विभाजनकारी राजनीति पर जाकर समाप्त हुई है। यह चुनाव एक राज्य का चुनाव न होकर राष्ट्रीय स्थिति पर सियासी तस्वीर बदलने वाले चुनाव के रूप में लड़ा गया था। फिलहाल, एक्जिट पोल के अलग-अलग आकलन के बाद पूरे देश की निगाहें इनके नतीजों और उसके बाद होने वाले सियासी और सामाजिक प्रभावों पर लगी हुई हैं।

2.#MarchForIndia : रिपोर्टिंग के दौरान महिला पत्रकार ने लगाया बदसलूकी का आरोप

शनिवार को सरकार के समर्थन में निकाले गए मार्च फॉर इंडिया का कवरेज करने गई एक न्यूज चैनल की महिला पत्रकार के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया है। खबरों के अनुसार महिला पत्रकार भैरवी सिंह मार्च के दौरान कुछ लोगों ने अभद्रता की है। भैरवी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस बारे में लिखते हुए अनुपम खेर को टैग किया। ट्वीट में लिखा है कि पहले मुझे वेश्या कहा गया उसके बाद मुझे बदसलूकी करते हुए मेंरा पीछा किया गया सिर्फ इसलिए की मैंने इतना कहा कि देश का रचनात्मक संसार असहिष्णुता के मुद्दे पर बंटा हुआ है। मुझे कुछ लोगों ने डाराया भी।

3.जम्मू-कश्मीर को मिला दिवाली गिफ्ट, पीएम ने दिया 80 हजार करोड़ का पैकेज

कड़ी सुरक्षा के बीच श्रीनगर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जब शेर-ए-कश्मीर स्टेडियम की रैली से भाषण से लोगों को संबोधित कर रहे थे तो उनके भाषण में यहां के युवाओं को लेकर चिंता साफ दिख रही थी। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर को उस वक्त नई ताकत मिलेगी जब यहां के नौजवानों को रोजगार मिलेगा। मोदी ने कहा कि हमने एक लक्ष्य निर्धारित किया है जिसके मुताबिक एक हजार दिन के अंदर यहां के करीब अठारह हजार गांव के अंदर बिजली पहुंचनी चाहिए।

4.अभिनेता अनुपम के नेतृत्व में निकला 'मार्च फॉर इंडिया', राष्ट्रपति को सौंपा ज्ञापन

साजिश के तहत देश में असहिष्णुता का माहौल बनाने के खिलाफ फिल्म अभिनेता अनुपम खेर के नेतृत्व में भारत माता की जय के नारे के साथ मार्च फॉर इंडिया शुरू हुआ। दिल्ली में आज बड़ी संख्या में कलाकार, साहित्यकार और अभिनेताओं ने राष्ट्रपति भवन तक मार्च किया। इसके बाद प्रतिनिधि मंडल ने ऱाष्ट्रपति से मुलाकात कर अपना ज्ञापन सौंपा। इस मार्च के दौरान कुछ लोगों ने हाय-हाय के नारे लगाना शुरू कर दिया तो अनुपम खेर ने लोगों से अपील की कि वे ऐसा ना करें। अनुपम खेर ने कहा कि वे इस प्लेटफॉर्म पर किसी की बुराई करने के लिए इकट्ठा नहीं हुए हैं।अनुपम खेर ने कहा कि लोग मार्च फॉर इंडिया का नारा लगाएं।

international

1.मिस्त्र ने कहा विमान हादसे की खुफिया जानकारी हमसे नहीं की गई साझा

मिस्त्र ने कहा कि पिछले हफ्ते जो रुसी सवारी विमान हादसा उसमें प्लांट किए गए बम के चलते हुए था, ये विदेशी खुफिया जानकारी हमारे साथ साझा ही नहीं की गई। मिस्त्र के विदेशमंत्री समेह शौक्री ने कहा कि उनके देश की तरफ से आतंकवाद के खिलाफ सहयोग देने की पेशकश को दुनिया ने गंभीरता से नहीं लिया। शौक्री का ये बयान उस वक्त आया है जब कई देशों ने छुट्टी बिताने के लिए मशहूर शर्म-अल-शेख जानेवाली फ्लाइट्स को रुसी विमान हादसे में 224 की लोगों की मौत के बाद वहां पर जाने से रोक लगा दी है।

2.एतिहासिक बैठकः चीन और ताइवान के शी-मा के बीच 67 साल बाद हुई मुलाकात

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और ताइवान के राष्ट्रपति मा यिंग-जीओ के बीच शनिवार को सिंगापुर में ऐतिहासिक बैठक हो रही है।1949 में चीन में गृह युद्ध के समाप्त होने के बाद यह पहला मौक़ा है जब दोनों देशों के नेताओं की मुलाक़ात हो रही है। चीन ताइवान को अपना ही एक प्रांत मानता है जिसका एक न एक दिन मुख्य भूमि में विलय होगा। चीन को इसके लिए ताक़त के इस्तेमाल से भी गुरेज नहीं है। शी और मा की मुलाक़ात को लेकर ताइपे में विरोध प्रदर्शन भी हो रहे हैं और एक संगठन के कार्यकर्ताओं ने तो संसद के भीतर घुसने की भी कोशिश की है।

sports

1.टीम इंडिया की जानदार जीत, 108 रन से द.अफ्रीका को रौंदा
भारत और द.अफ्रीका के बीच मोहाली में हुए पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीसरे दिन ही 108 रनों से जीत दर्ज कर ली। इसके साथ ही चार टेस्ट मैचों की इस सीरीज में भारत ने 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है। तीसरे दिन भारत ने दूसरी पारी में 200 रन बनाए। भारत की कुल बढ़त 217 रन की हो गई और इस मैच को जीतने के लिए दक्षिण अफ्रीका को 218 रन का लक्ष्य मिला। भारतीय गेंदबाजों ने दूसरी पारी में शानदार प्रदर्शन करते हुए द.अफ्रीकी टीम को 109 रन पर समेट दिया। पहली पारी में 3 और दूसरी पारी में 5 विकेट लेने वाले रवींद्र जडेजा को 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया।

2.विश्व हॉकी रैंकिंग में भारतीय टीम ने लगाई छलांग

पिछले कुछ महीनों में किए अच्छे प्रदर्शन की बदौलत भारत की पुरुष हॉकी टीम विश्व रैंकिंग में दो स्थान के फायदे के साथ छठे पायदान पर पहुंच गई। जबकि महिला हॉकी टीम 13वें पायदान पर बरकरार है। एशियाई खेलों की चैंपियन भारत ने बेल्जियम को पीछे छोड़ते हुए छठा स्थान हासिल किया। बेल्जियम टीम को तीन स्थान का नुकसान हुआ है और वह सातवें क्रम पर है। न्यूजीलैंड आठवें स्थान पर है। पुरुष वर्ग में विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया और महिला वर्ग में ओलंपिक चैंपियन नीदरलैंड्स की टीमें पहले स्थान पर विराजमान हैं।

entertainment

1.OMG! दीपिका ने 4 साल बाद रणबीर से किया प्यार का इजहार
दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर जल्द ही निर्देशक इम्तियाज अली की फिल्म 'तमाशा' में साथ नजर आएंगे। फिल्ममेकर्स ने 'तमाशा' के दो डायलॉग प्रोमोज लॉन्च किए हैं। पहले प्रोमो में वेद (रणबीर कपूर) और तारा (दीपिका पादुकोण) का एक सीन है, जिसमें वो कॉर्सिका ट्रिप के चार साल बाद एक-दूसरे से मिलते हैं। तारा, वेद के सामने अपने प्यार का इजहार करते हुए कहती है, 'मैं जानती हूं कि मैं एक क्रेजी स्टॉकर की तरह लग रही हूं। लेकिन मैं कहना चाहती हूं कि....मैं पाइल ऑन नहीं करूंगी, मैं वादा करती हूं। मैं जानती हूं कि तुम्हारी अपनी जिंदगी है और तुम्हारी कोई गर्लफ्रेंड भी होगी, तो इट्स कूल...।' इसके जवाब में वेद कहता है, 'मेरी कोई गर्लफ्रेंड नहीं है।'

2.सुप्रीम कोर्ट ने आदित्य पंचोली से कहा, 31 दिसंबर तक खाली करो बंगला
सुप्रीम कोर्ट ने बॉलीवुड एक्टर आदित्य पंचोली को किराये का घर खाली करने का आदेश दिया है, जिसमें वो सालों से रह रहे हैं। कोर्ट ने कहा है कि वो 31 दिसंबर तक घर खाली करें और उसे मकान मालकिन को सौॆप दें। जस्टिस जगदीश सिंह खेहर और जस्टिस आर. भानुमति की बेंच ने ये भी आदेश दिया है कि एक्टर दो हफ्तों के अंदर मकान मालकिन को 31 दिसंबर तक के किराये का भुगतान करें। कोर्ट ने कहा कि पंचोली का आचरण स्वीकार्य नहीं है और वो बड़े आदमी हैं, इसलिए एक फ्लैट खरीद सकते हैं। कोर्ट ने ये बयान तब दिया, जब पंचोली के वकील ने कहा था कि वो मार्केट रेट पर बंगले का किराया देने के लिए तैयार हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.