Move to Jagran APP

Cochin Shipyard की बड़ी उपलब्धि, 3 पनडुब्बी रोधी युद्धक जहाज लॉन्च किए गए; नवंबर 2024 तक होगी पहले जहाज की डिलीवरी

कोचीन शिपयार्ड में तीन पनडुब्बी रोधी युद्धक जहाज ( anti submarine warfare ships ) लॉन्च किए गए। बता दें कि इस सीरीज के पहले तीन जहाज सीएसएल यार्ड संख्या BY 523 BY 524 और BY 525 को भारतीय नौसेना में शामिल होने पर INS MAHE INS MALVAN और INS MANGROL नाम दिया जाएगा। तीन जहाजों का एक साथ लॉन्च होना कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है ।

By AgencyEdited By: Nidhi AvinashPublished: Sat, 02 Dec 2023 04:33 PM (IST)Updated: Sat, 02 Dec 2023 04:33 PM (IST)
कोचीन शिपयार्ड में 3 पनडुब्बी रोधी युद्धक जहाज लॉन्च किए गए (Image: https://pib.gov.in/)

एएनआई, कोच्चि। भारतीय नौसेना के लिए कोचीन शिपयार्ड द्वारा निर्मित 8 एंटी-सबमरीन वारफेयर शैलो वॉटर क्राफ्ट्स (ASW SWC) की सीरीज में पहले तीन जहाजों को 30 नवंबर को लॉन्च किया गया।

loksabha election banner

प्रारंभिक निर्माण कार्य पूरा होने के बाद तीनों जहाजों को लॉन्च किया गया। कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड ने प्रेस नोट में कहा, ये जहाज एडवांस पानी के नीचे के हथियारों और सेंसर और 80 प्रतिशत से अधिक स्वदेशी सामग्री से लैस होंगे।

क्या है जहाज की कार्यक्षमता?

बता दें कि इस सीरीज के पहले तीन जहाज, सीएसएल यार्ड संख्या BY 523, BY 524 और BY 525 को भारतीय नौसेना में शामिल होने पर 'INS MAHE, INS MALVAN और INS MANGROL' नाम दिया जाएगा। जहाज 78.0 मीटर लंबा, 11.36 मीटर चौड़ा और लगभग 2.7 मीटर का ड्राफ्ट है। बोट का वजन लगभग 896 टन है। इसकी अधिकतम गति 25 समुद्री मील है और सहनशक्ति 1800 समुद्री मील है।

जहाजों को पानी के नीचे निगरानी के लिए स्वदेशी रूप से विकसित, अत्याधुनिक सोनार (SONARS) में फिट करने के लिए डिजाइन किया गया है। तीन जहाजों का एक साथ लॉन्च होना कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है। परियोजना का पहला जहाज नवंबर 2024 तक डिलीवरी के लिए तैयार होने की योजना है।

कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड के लिए बड़ी उपलब्धि

कोविड महामारी के संकट और यूक्रेन में युद्ध के बावजूद जहाजों की समय पर लॉन्चिंग को बड़ी सफलता माना जा रहा है। औपचारिक पूजा करने के बाद, पहला जहाज अंजलि बहल द्वारा लॉन्च किया गया, दूसरा जहाज कंगना बेरी द्वारा लॉन्च किया गया, और तीसरा जहाज जरीन भगवान सिंह द्वारा लॉन्च किया गया। तीनों जहाजों की लॉन्चिंग भारतीय नौसेना के मुख्य अतिथि वाइस एडमिरल संजय जे सिंह, नौसेना स्टाफ के उप प्रमुख, वाइस एडमिरल सूरज बेरी, कमांडर-इन-चीफ और वाइस एडमिरल पुनीत बहल, कमांडेंट आईएनए की उपस्थिति में की गई।

आठ ASW SWC जहाजों के निर्माण के अनुबंध पर किए हस्ताक्षर

इस अवसर पर सीएसएल के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक, सीएसएल के निदेशक, भारतीय नौसेना और सीएसएल के वरिष्ठ अधिकारी, क्लासिफिकेशन सोसायटी के प्रतिनिधि उपस्थित थे। 30 अप्रैल 2019 को रक्षा मंत्रालय (MoD) और कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड (CSL) के बीच आठ ASW SWC जहाजों के निर्माण के अनुबंध पर हस्ताक्षर किए गए।

माहे श्रेणी के जहाज भारतीय नौसेना के सेवारत अभय श्रेणी के एएसडब्ल्यू कार्वेट की जगह लेंगे और इन्हें तटीय जल में पनडुब्बी रोधी अभियानों, कम तीव्रता वाले समुद्री संचालन (एलआईएमओ) और उपसतह निगरानी सहित खदान बिछाने के संचालन के लिए डिजाइन किया गया है।

यह भी पढ़ें: महुआ मोइत्रा को निष्कासित करने की आचार समिति की सिफारिश पर TMC की खरी-खरी, लोकसभा में की चर्चा की मांग

यह भी पढ़ें: Damian William: जिसने कई हाईप्रोफाइल केस में अमेरिकी सरकार को दिलाई जीत, पन्नू मामले में भारत के खिलाफ रखेंगे US का पक्ष


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.