छह महीने के अंदर कभी भी ले सकते हैं कोविशील्ड वैक्सीन की दूसरी डोज, विशेषज्ञों की राय

कोविशील्ड की दो डोज के बीच अंतराल को देश में चर्चा है। वैक्सीन के चार से छह हफ्ते छह से आठ हफ्ते या आठ से 12 हफ्ते के अंतराल को लेकर लोगों में भ्रम है। विशेषज्ञों की राय- 4 हफ्ते बाद 6 महीने तक कभी भी लें दूसरी डोज।