Move to Jagran APP

Video : थल सेना, एयर फोर्स के बाद अब नौसेना ने दी कोरोना योद्धाओं को सलामी, दिखा भव्‍य नजारा

Thank Corona Warriors कोरोना महामारी से अग्रिम मोर्चे पर जंग लड़ने वाले कोरोना से लड़ रहे योद्धाओं को रविवार शाम को नौसेना ने भी सलामी दी। इस दौरान रात को भव्‍य नजारा दिखाई दिया

By Krishna Bihari SinghEdited By: Published: Sun, 03 May 2020 04:20 PM (IST)Updated: Sun, 03 May 2020 11:07 PM (IST)
Video : थल सेना, एयर फोर्स के बाद अब नौसेना ने दी कोरोना योद्धाओं को सलामी, दिखा भव्‍य नजारा
Video : थल सेना, एयर फोर्स के बाद अब नौसेना ने दी कोरोना योद्धाओं को सलामी, दिखा भव्‍य नजारा

नई दिल्‍ली, एजेंसियां। थल सेना और एयरफोर्स के बाद अब नौसेना कोरोना वॉरियर्स को सलामी दे रही है। भारतीय तटरक्षक बल के अधिकारियों की मानें तो कोरोना योद्धाओं के सम्‍मान में बल के 46 जहाज रोशन किए जाएंगे। साथ ही 7516 किमी की तटरेखा को शामिल करते हुए 25 स्थानों पर हरी रोशनी छोड़ी जाएगी। नौसेना के पोत कोरोना योद्धाओं के सम्‍मान में सायरन भी बजाएंगे। यह पहला मौका है, जब तीनों सेनाएं वॉरियर्स के सम्मान एकसाथ आगे आई हैं। पल पल के अपडेट के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ...

loksabha election banner

भारतीय नौसेना के जवानों ने आईएनएस हंस पर मानव श्रृंखला बनाकर इंडिया सैल्यूट कोरोना वॉरियर्स अभियान के तहत फ्रंटलाइनर कोरोना वॉरियर्स के प्रति सम्‍मान व्‍यक्‍त किया। 

दक्षिणी नौसेना कमान के जहाजों ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में फ्रंटलाइनर योद्धाओं के सम्‍मान में इंडिया सैल्यूट्स कोरोना वारियर्स अभियान के तहत कोच्चि तट पर भव्‍य आतिशबाजी की। 

मुंबई में तैनात भारतीय नौसेना के जहाज ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में डॉक्‍टरों और मेडिकल स्‍टाफ के योगदान के लिए आभार जताया। जहाज से भव्‍य आतिशबाजी का नजारा दिखाई दिया। 

आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में पूर्वी नौसेना कमान ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में डॉक्‍टरों एवं पैरामेडिकल स्‍टाफ के सम्‍मान में 'इंडिया सैल्यूट्स कोरोना वारियर्स' अभियान के तहत जहाजों से आत‍िशबाजी की... 

कोरोना के खिलाफ जंग में अग्रिम पंक्ति के योद्धाओं के सम्‍मान में 'इंडिया सैल्‍यूट कोरोना वारियर्स' अभियान के तहत कोच्चि के एर्नाकुलम चैनल में दक्षिणी नौसेना कमान के जहाजों ने सागर को जगमग कर दिया... 

नौसेना अपने युद्धपोतों से रविवार शाम को कोरोना योद्धाओं के सम्‍मान में आतिशबाजी का अभूतपूर्व नजारा भी पेश किया। देखें यह वीडियो... 

तमिलनाडु में नौसेना ने आइएनएस सहयाद्री और आइएनएस कामोत्रा को चेन्‍नई के तट पर कोरोना योद्धाओं के सम्‍मान में रोशनी से जगमग किया... 

अरब सागर में तैनात भारतीय नौसेना के जहाज पर जवानों ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में डॉक्‍टरों और पैरामेडिकल स्‍टाफ के योगदान के लिए उनका आभार जताया... 

भारतीय नौसेना के जवानों ने विमान वाहक पोत आईएनएस विक्रमादित्य पर चिकित्सा पेशेवरों और अन्य सभी फ्रंटलाइन योद्धाओं के प्रति सम्‍मान में एक मानव श्रृंखला बनाई। 

हिंद महासागर क्षेत्र में तैनात भारतीय नौसेना के जहाज सावित्री पर जवानों ने स्वास्थ्य कर्मियों, स्वच्छता कर्मचारियों और पुलिसकर्मियों समेत कोरोना के खिलाफ लड़ रहे योद्धाओं के प्रति सम्‍मान प्रकट किया।

कोच्चि में दक्षिणी नौसेना कमान के हेलीकॉप्टरों और निगरानी विमानों ने कोरोना के खिलाफ फ्रंट लाइनर चिकित्सा पेशेवरों के प्रति आभार जताने के लिए जनरल हॉस्‍पीटल एर्नाकुलम के ऊपर से फ्लाईपास्ट किया।

इससे पहले बंगाल की खाड़ी में INS जलश्‍वा ने कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे डॉक्टरों, नर्सों एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मियों और पुलिस कर्मियों को सलामी दी।

उल्‍लेखनीय है कि कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे लाखों डॉक्‍टरों, पैरामेडिकल स्‍टाफ, सफाईकर्मी और अग्रिम मोर्चे पर काम कर रहे कर्मचारियों के प्रति आभार व्यक्त करने के राष्ट्रव्यापी अभ्यास के तहत सैन्य विमानों ने राष्ट्रीय राजधानी के ऊपर भव्य फ्लाई पास्ट किया। सैन्य विमानों के इन जत्थों में सुखोई-30 एमकेआई, मिग-29 और जैगुआर ने राजपथ के ऊपर उड़ान भरी और अगले 30 मिनट तक शहर का चक्कर लगाया। मुख्य परिवहन विमान सी-130 ने अलग से फ्लाई पास्ट किया। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.