Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दुश्मनों के निशाने पर अहम रणनीतिक प्रतिष्ठान: राजनाथ

    By Sanjay BhardwajEdited By:
    Updated: Tue, 08 Sep 2015 11:19 AM (IST)

    गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि भारत विरोधी ताकतों को देश का तेज आर्थिक विकास हजम नहीं हो रहा है। इसलिए ऐसी ताकतें हमारी अर्थव्यवस्था को कमजोर करने के लिए रणनीतिक और महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों को नुकसान पहुंचाने की साजिश रच रही हैं। मंगलवार को सीआइएसएफ के सहायक कमांडेंट

    Hero Image

    हैदराबाद। गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि भारत विरोधी ताकतों को देश का तेज आर्थिक विकास हजम नहीं हो रहा है। इसलिए ऐसी ताकतें हमारी अर्थव्यवस्था को कमजोर करने के लिए रणनीतिक और महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों को नुकसान पहुंचाने की साजिश रच रही हैं। मंगलवार को सीआइएसएफ के सहायक कमांडेंट और सब इंस्पेक्टरों की पासिंग आउट परेड के बाद अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि भारत दुनिया की सबसे तेज अर्थव्यवस्थाओं में एक है। अंतरराष्ट्रीय बिरादरी में भी हमारी प्रतिष्ठा बढ़ी है। इसलिए उन ताकतों की ओर से देश को कमजोर करने के लिए लगातार आर्थिक और सामरिक महत्व के प्रतिष्ठानों को निशाना बनाया जाएगा। इसमें किसी को कोई संदेह नहीं होना चाहिए। इसलिए आने वाले दिनों में आपको इन चुनौतियों से निपटना पड़ेगा और मुझे पूरा विश्वास है कि आप विजेता बनकर उभरेंगे। राजनाथ ने कहा कि आतंकवाद से न सिर्फ भारत बल्कि पूरी दुनिया को खतरा है। आतंकी हमलों का लोगों पर लंबे समय तक असर रहता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीआइएसएफ जवानों की संख्या होगी दो लाख

    राजनाथ ने कहा कि देश के लोगों में सीआइएसएफ की साख बढ़ी है और सरकार आने वाले दिनों में इसको और ताकतवर बनाएगी। उन्होंने कहा कि इस समय सीआइएसएफ में 1.47 लाख जवान शामिल हैं। हमने धीरे-धीरे इसे बढ़ाकर दो लाख करने का फैसला किया है।

    सुरक्षा बलों में महिलाओं को 33 फीसद आरक्षण

    गृह मंत्री ने कहा कि सीआइएसएफ समेत देश के सभी सुरक्षा बलों में महिलाओं को उचित प्रतिनिधित्व देने के लिए सरकार कटिबद्ध है। उन्होंने घोषणा किया, 'सभी अर्धसैन्य बलों में महिलाओं को 33 फीसद आरक्षण दिया जाएगा। इस प्रकार उनके प्रतिनिधित्व को बढ़ाया जाएगा।'

    पढ़ें : पाक को बेनकाब करने में भारत ने रूस से मांगी मदद

    पढ़ें : पाकिस्तान की गोलीबारी का दिया जाएगा करारा जवाब: राजनाथ