Telangana: सरकारी कर्मचारियों को जल्द मिलेगी खुशखबरी, वेतन भत्ते और आवास के मुद्दों पर KCR सरकार करेगी घोषणा
Telangana News तेलंगाना के केसीआर सरकार जल्द ही सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी लेकर आने वाली है। सरकार इन कर्मचारियों के लिए वेतन भत्ते सरकारी आवास अंतरिम पद जैसे मुद्दों से जुड़ी कई बड़ी घोषणाएं कर सकती हैं। अगले दस दिनों में सीएम केसीआर सभी ट्रेड यूनियनों से मुलाकात करेंगे और कई बड़े बदलाव करेंगे। सीएम इन मुद्दों पर चर्चा करेंगे और प्रक्रिया तय करेंगे।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। केसीआर सरकार जल्द ही तेलंगाना में सरकारी कर्मचारियों के लिए एक खुशखबरी लेकर आ सकती है। दरअसल, सरकारी कर्मचारियों के वेतन का अध्ययन करने के लिए जल्द ही दूसरा पीआरसी आयोजित किया जाएगा। साथ ही, सरकार अंतरिम पद की घोषणा पर भी काम कर रही है।
सरकारी कर्मचारियों के वेतन भत्ते बढ़ाने को लेकर होगा फैसला
केसीआर सरकार दूसरी पीआरसी आयोजित करने वाली है। सरकारी कर्मचारियों के वेतन का अध्ययन करने के लिए दूसरा पीआरसी आयोजित करेंगे। सूत्रों ने बताया कि इसमें सरकारी कर्मचारियों के वेतन भत्ते बढ़ाने को लेकर भी फैसला किया जाएगा। इस दौरान अंतरिम पद की घोषणा पर भी काम कर रही है।
सरकारी आवास पर होगी महत्वपूर्ण घोषणा
माना जा रहा है कि सरकारी कर्मचारी स्वास्थ्य योजना ईएचएस पर भी अहम फैसले लेगी। ईएचएस सख्त कार्यान्वयन के लिए प्रक्रिया तैयार करेगा। सरकारी कर्मचारियों के लिए आवास पर भी सरकार महत्वपूर्ण घोषणा कर सकती है। अगले दस दिनों में सीएम केसीआर सभी ट्रेड यूनियनों से मुलाकात करेंगे और कई बड़े बदलाव करेंगे। सरकारी सूत्रों का कहना है कि वे इन मुद्दों पर चर्चा करेंगे और प्रक्रिया तय करेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।