Move to Jagran APP

तमिलनाडु की पहली आदिवासी लड़की ने NIT में एडमिशन लेकर रचा इतिहास, CM को कहा धन्यवाद; पढ़ाई के लिए करती थी ये काम

तिरुचिरापल्ली जिले की 18 साल की लड़की ने NIT में एडमिशन लेकर बहुत ही काबिल-ए तारीफ काम किया है। बता दें कि ये पहली आदिवासी लड़की है जिन्होंने NIT में एडमिशन लिया।रोहिणी ने जेईई मेन परीक्षा में 73.8% अंक हासिल किए हैं और उन्हें एनआईटी के केमिकल इंजीनियरिंग विभाग में सीट मिल गई है। उन्होंने बताया है वो पढ़ाई के साथ-साथ और भी काम करती थीं।

By Agency Edited By: Shubhrangi Goyal Updated: Tue, 09 Jul 2024 02:14 PM (IST)
Hero Image
तमिलनाडु से NIT में एडमिशन लेने वाली पहली महिला बनी रोहिणी (फोटो-एएनआई)