Move to Jagran APP

स्‍वाइन फ्लू को लेकर तेलंगाना अलर्ट, अब तक कुल 150 मामले

पिछले साल की तुलना में इस साल स्‍वाइन फ्लू के मामलों में अधिक बढ़त नहीं देखी गई है। इसे लेकर मेडिकल स्‍टाफ को अलर्ट कर दिया गया है।

By Monika MinalEdited By: Published: Sun, 19 Jan 2020 09:52 AM (IST)Updated: Sun, 19 Jan 2020 09:52 AM (IST)
स्‍वाइन फ्लू को लेकर तेलंगाना अलर्ट, अब तक कुल 150 मामले
स्‍वाइन फ्लू को लेकर तेलंगाना अलर्ट, अब तक कुल 150 मामले

हैदराबाद, एएनआइ। अब तक तेलंगाना (Telangana) में स्‍वाइन फ्लू (Swine Flu) के 150 मामले सामने आए हैं। आशंका जताई गई है कि आने वाले दिनों में ये मामले बढ़ सकते हैं। सरकार द्वारा संचालित इंस्‍टीट्यूट ऑफ प्रिवेंटिव मेडिसीन (Institute of Preventive Medicine) के डायरेक्‍टर डॉ शंकर (Dr Shankar) ने रविवार को कहा, ‘अब तक हमने करीब 370 लोगों की जांच की जिसमें से 150 लोग स्‍वाइन फ्लू के लिए पॉजिटीव पाए गए। डेंगू का मौसम खत्‍म होने के बाद हर साल सितंबर से स्‍वाइन फ्लू का दौर शुरू हो जाता है जो फरवरी तक रहता है।’ उन्‍होंने आगे बताया कि पिछले साल की तुलना में इस साल स्‍वाइन फ्लू के अधिक मामले नहीं आए हैं। जनवरी में अब तक स्‍वाइन फ्लू के 30 मामले देखे गए। हालांकि तेलंगाना सरकार ने पूरे राज्‍य में मेडिकल स्‍टाफ को अलर्ट कर दिया है।

loksabha election banner

उन्‍होंने कहा कि सरकार ने स्‍वाइन फ्लू के मामलों पर नजर रखने के लिए मेडिकल स्‍टाफ तैनात कर दिया है। डॉ शंकर ने बताया, ‘इस मौसम में स्‍वाइन फ्लू के करीब 200 मामले आने की उम्‍मीद है। लोगों को इस बीमारी से बचाव के लिए सभी अनिवार्य कदम उठाने चाहिए।’

स्‍वाइन इंफ्लूएंजा वायरस से होने वाला स्‍वाइन फ्लू संक्रामक बीमारी है। यह एक से दूसरे में छींक व खांसी से फैलता है। इस साल के कड़ाके की ठंड को देखते हुए स्वाइन फ्लू का खतरा कई राज्‍यों में मंडराने लगा है। पिछले साल इस संक्रामक बीमारी ने पिछले कई सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया था। इससे स्वास्थ्य विभाग में भी हैरानी थी कि इतने मामले कैसे आए।

बीमारी पर अंकुश लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग पहले ही अलर्ट हो गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम इसके लिए घर-घर जाकर इस बीमारी से लोगों को अवगत करा रही है। उल्‍लेखनीय है कि इस बीमारी का आगमन अधिकतर जनवरी व फरवरी महीने में देखने को मिलता है। इस मौसम में बुखार को लेकर सतर्क रहना जरूरी है। इसे नजरअंदाज न कर डॉक्‍टरों से सलाह लेनी चाहिए। स्वाइन फ्लू संक्रामक बीमारी है जो सांस से संबंधित है। सामान्य तौर पर यह वायरस H1N1 के कारण होता है। हालांकि H1N2, H3N1 और H3N2 के रूप में वायरस सूअर  (Pig) में मौजूद होते हैं।  

यह भी पढ़ें: स्वाइन फ्लू से निपटने के लिए दून अस्पताल तैयार, डॉक्टर-स्टाफ की ड्यूटी तय

श्री महंत इंदिरेश अस्पताल में स्वाइन फ्लू की जांच रिपोर्ट छह घंटे में 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.