Khadija Shah: इमरान खान की यह कट्टर समर्थक है लाहौर के कोर कमांडर के घर पर हमले की मास्टरमाइंड, किया सरेंडर

पाकिस्तान की मशहूर फैशन डिजाइनर खादिजा शाह की इन दिनों पाकिस्तान में तलाशी हो रही है। पाक आर्मी खादिजा शाह को जिन्ना हाउस पर हमला करने का मास्टरमांइड मान रही है। खदिजा शाह PTI की कट्टर समर्थक मानी जाती हैं।