Move to Jagran APP

इस नक्सली का पुलिस के सामने कबूलनामा, छत्तीसगढ़ में कमजोर हु्ए नक्सली संगठन

नक्सली सुधाकर और नीलिमा ने पूछताछ में बताया कि छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का संगठन बीते कुछ वर्षों में कमजोर पड़ा है।

By Mangal YadavEdited By: Published: Thu, 14 Feb 2019 02:27 PM (IST)Updated: Thu, 14 Feb 2019 02:42 PM (IST)
इस नक्सली का पुलिस के सामने कबूलनामा, छत्तीसगढ़ में कमजोर हु्ए नक्सली संगठन

कांकेर, जेएनएन। छत्तीसगढ़, झारखंड और महाराष्ट्र में पिछले दो दशकों से नक्सलियों की अगुवाई कर रहे सुधाकर और  नीलिमा ने बुधवार को तेलंगाना के डीजीपी एम महेंद्र रेड्डी के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। इनका आत्मसमर्पण नक्सली संगठन के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। इधर, छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में बुधवार को 13 लाख स्र्पये के इनामी नक्सल दंपती ने आत्म समर्पण किया है।

loksabha election banner

तेलंगाना पुलिस बुधवार को हैदराबाद में सुधाकर और नीलिमा को लेकर मीडिया के सामने आई। इस दौरान सुधाकर व नीलिमा ने बताया कि छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का संगठन बीते कुछ वर्षों में कमजोर पड़ा है। उन्होंने बताया कि वे बिना किसी दबाव के आत्मसमर्पण कर रहे हैं। सुधाकरण को ओगू सतवाजी, बुरयार, सुधाकर, किरण सहित दर्जनभर फर्जी नामों से जाना जाता था। पुलिस को इस दंपती से और भी नई जानकारियां मिलने की उम्मीद है। उल्लेखनीय है कि सुधाकर और नीलिमा ने कुछ दिनों पहले ही आत्मसमर्पण किया था, लेकिन पुलिस अब सार्वजनिक किया है।

राजनांदगांव में दंपती ने किया समर्पण
नागपुर (महाराष्ट्र) में रहकर शहरी नेटवर्क व छात्र विंग को जोड़ने बतौर संयोजक सक्रिय टांडा एरिया कमेटी व सीसी को-आर्डिनेशन कमेटी सदस्य नक्सली दंपती ने राजनांदगांव पुलिस के सामने समर्पण किया है। दंपती पर 13 लाख रुपये का इनाम था। दुर्ग रेंज के आइजी रतनलाल डांगी ने बताया कि नक्सली दंपती दसरा मांगपुरा नागपुर निवासी नंदू उर्फ आरएन उर्फ विवेक पिता देवाजी बेहाड़े और पत्नी सती उर्फ कमला उर्फ कोमल झरपा परतेमपल्ली गढ़चिरौली ने नक्सली नेताओं से परेशान होकर सरेंडर किया है। दोनों छत्तीसगढ़ व महाराष्ट्र में हुए नौ घटनाओं में शामिल थे।  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.