Move to Jagran APP

देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमी, कर्नाटक में बढ़ते मामलों के चलते फिर बंद हो सकते हैं कॉलेज

कुछ राज्यों को छोड़कर देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमी जरूर है लेकिन कुल संक्रमितों की संख्या धीरे-धीरे 91 लाख के करीब पहुंच गई है। अगर कर्नाटक में कोरोना के मामले बढ़ते हैं तो डिग्री और इंजीनियरिंग कॉलेजों को दोबारा बंद किया जा सकता है।

By Bhupendra SinghEdited By: Published: Sun, 22 Nov 2020 09:28 PM (IST)Updated: Sun, 22 Nov 2020 09:28 PM (IST)
चौबीस घंटों में 45 हजार नए मामले आए सामने। सक्रिय मामले 4.40 लाख।

जेएनएन, नई दिल्ली। कुछ राज्यों को छोड़कर देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमी जरूर है, लेकिन कुल संक्रमितों की संख्या धीरे-धीरे 91 लाख के करीब पहुंच गई है। हालांकि, सुकून की बात यह है कि इनमें से 85 लाख से अधिक मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं और सक्रिय मामले यानी उपचाराधीन मरीज साढे़ चार लाख से भी कम रह गए हैं। अब तक 1.33 लाख मरीजों की इस महामारी ने जान भी ले ली है।

loksabha election banner

चौबीस घंटों में 45 हजार नए मामले आए सामने

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से रविवार सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों के दौरान 45,209 नए मामले सामने आए हैं और कुल संक्रमित 90.95 लाख हो गए हैं।

1.33 लाख लोगों की जा चुकी है जान 

इस दौरान 501 और मरीजों की मौत हुई है और अब तक मृतकों की संख्या 1,33,227 हो गई है। 85.21 लाख मरीज अब तक ठीक भी हो चुके हैं और सक्रिय मामले 4.40 लाख रह गए हैं, जो कुल मामलों का 4.85 फीसद है। मरीजों के उबरने की दर बढ़कर 93.69 फीसद हो गई है और मृत्युदर गिरकर 1.46 फीसद पर आ गई है।

शनिवार को 10.75 लाख कोरोना टेस्ट

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आइसीएमआर) के मुताबिक कोरोना संक्रमण का पता लगाने के लिए देशभर में अब तक 13.17 करोड़ नमूनों का परीक्षण किया गया है। इनमें रविवार को टेस्ट किए गए 10.75 लाख नमूनें शामिल हैं।

तेलंगाना के सीएम ने कोरोना महामारी की दूसरी लहर के प्रति किया सावधान

तेलंगाना में 873 नए मामलों के साथ कुल संक्रमितों का आंकड़ा 2.63 लाख पर पहुंच गया है। राज्य के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने कोरोना महामारी की दूसरी लहर के प्रति आगाह करते हुए अधिकारियों को बचाव के लिए हर उपाय करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने लोगों से भी सतर्क रहने और कोरोना के नियमों का पालन करने की अपील की है।

कर्नाटक में फिर बंद हो सकते हैं कॉलेज

कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री के. सुधाकर ने रविवार को कहा कि अगर राज्य में कोरोना के मामले बढ़ते हैं तो डिग्री और इंजीनियरिंग कॉलेजों को दोबारा बंद किया जा सकता है। आठ महीने बाद 17 नवंबर से ये कॉलेज खुले हैं। इस दौरान 130 छात्रों के संक्रमित होने की रिपोर्ट आई है।

महाराष्ट्र में 5,753 नए केस

महाराष्ट्र में नए मामले फिर बढ़ने लगे हैं। राज्य में 5,753 नए केस मिले हैं और कुल संक्रमित 17.80 लाख हो गए हैं। महामारी से 50 और मरीजों की जान भी गई है। अब तक 46,623 लोगों की जान जा चुकी है। नए मामलों में अकेले मुंबई में 1,135 मामले मिले हैं। इसके अलावा नागपुर में 418, पुणे शहर में 323 और पिंपरी चिंचवाड़ में 206 नए मामले भी सामने आए हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.