स्मार्ट सिटी के 100 में से 68 शहर लक्ष्य से पीछे, 32 शहरों का काम अच्छा; कुछ ने चार गुना लक्ष्य किया हासिल
68 में भी 25 शहर ऐसे हैं जिनकी प्रगति यानी मिशन के तहत परियोजनाएं पूरी करने का स्कोर कार्ड बेहद लचर है और अब उनके कारण जून तक लक्ष्य पूरा हो पाना लगभग असंभव नजर आ रहा है।