वेब टेलीस्कोप से सौरमंडल के बाहर देखे गए रेत के बादल, पृथ्वी से 40 प्रकाश वर्ष दूर ग्रह पर लगाया गया पता
इस दौरान कार्बन डाइआक्साइड के प्रमाण भी मिले हैं। यह अध्ययन द एस्ट्रोफिजिकल जर्नल लेटर्स में प्रकाशित हुआ है। यूनिवर्सिटी आफ एक्सेटर के प्रोफेसर साशा हिंकले ने कहा कि ग्रह के कम गुरुत्वाकर्षण के कारण इसके रेत के बादल दिखाई देते हैं।