Move to Jagran APP

Ahmedabad Serial Blast: अहमदाबाद ब्लास्ट में सफदर नागौरी को फांसी की सजा, जानें- कौन है ये

Ahmedabad Serial Blast अदालत ने जिन लोगों को दोषी करार दिया है उनमें सफदर नागोरी जावेद अहमद और अतीकुर रहमान भी शामिल हैं। सफदर नागौरी दिल्ली दंगों के आरोपी उमर खालिद के पिता के साथ सिमी में काम करता था

By Sanjeev TiwariEdited By: Published: Fri, 18 Feb 2022 12:53 PM (IST)Updated: Fri, 18 Feb 2022 03:23 PM (IST)
अहमदाबाद सीरियल ब्लास्ट का मुख्य आरोपी सफदर नागौरी (फाइल फोटो)

अहमदाबाद, एजेंसी। साल 2008 में हुए अहमदाबाद सीरियल ब्लास्ट (Ahmedabad Serial Bomb Blast) मामले में विशेष अदालत शुक्रवार को दोषियों को सजा सुना दी गई है। कोर्ट ने वॉर अगेंस्ट स्टेट और राजद्रोह के मामले में 38 को फांसी की सजा सुनाई गई है। वहीं, 11 दोषियों को UAPA के तहत उम्रकैद की सजा दी गई। हाल ही में अदालत ने एक दशक से ज्यादा लंबे समय तक चले ट्रायल के बाद 49 लोगों को दोषी करार दिया था। जबकि, 28 लोगों को बरी कर दिया था। 26 जुलाई 2008 में हुए धमाके में 56 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं, 200 से ज्यादा घायल हो गए थे।

loksabha election banner

न्यायाधीश एआर पटेल ने गुजरात के सबसे बड़े शहर में हुए 21 सिलसिलेवार धमाकों में आरोपी 28 लोगों को संदेह का लाभ देते हुए बरी कर दिया था। अदालत ने जिन लोगों को दोषी करार दिया है उनमें सफदर नागौरी, जावेद अहमद और अतीकुर रहमान भी शामिल हैं। सफदर नागौरी दिल्ली दंगों के आरोपी उमर खालिद के पिता के साथ सिमी में काम करता था

1993 से है सिमी का सदस्‍य नागौरी

सफदर नागौरी उज्‍जैन के नागौरी गांव का रहने वाला है। वह 1993 से सिमी का सदस्‍य रहा है, उसने ऐसे वक्‍त में हिंसक जिहाद का रास्ता चुना, जब संगठन के कई अन्‍य सदस्‍यों ने धार्मिक और शैक्षिक गतिविधियों पर ध्‍यान देना शुरू कर दिया था। 2001 में संगठन पर प्रतिबंध लगने के बाद वह अंडरग्राउंड हो गया।

कई शहरों में धमाके का मास्‍टरमाइंड है नागौरी

सफदर नागौरी पर साल 2008 में कई शहरों में हुए एक के बाद एक बम धमाकों का मास्‍टरमाइंड होने का आरोप था। आपको बता दें कि धमाके कथित तौर पर आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिद्दीन द्वारा किए गए थे। 26 जुलाई 2008 को हुए इन धमाकों में 57 लोगों की मौत हुई थी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.