Move to Jagran APP

संघ चला रहा केंद्र सरकार : हाजी युसफ

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष व बरेली मंडल के प्रभारी हाजी युसुफ अली कुरैशी ने कहा कि संघ प्रचारक के तौर पर नरेंद्र मोदी ने सदैव निगेटिव राजनीति की। सत्ता के लिए झूठ बोलकर जनता को छला। प्रधानमंत्री बनने के बाद भी चरित्र, चिंतन और कार्यशैली को नहीं बदला।

By Bhupendra SinghEdited By: Published: Fri, 20 Feb 2015 03:30 AM (IST)Updated: Fri, 20 Feb 2015 03:37 AM (IST)

जागरण संवाददाता, बरेली । प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष व बरेली मंडल के प्रभारी हाजी युसुफ अली कुरैशी ने कहा कि संघ प्रचारक के तौर पर नरेंद्र मोदी ने सदैव निगेटिव राजनीति की। सत्ता के लिए झूठ बोलकर जनता को छला। प्रधानमंत्री बनने के बाद भी चरित्र, चिंतन और कार्यशैली को नहीं बदला। इससे जनमानस में रोष बढ़ रहा और अंतरराष्ट्रीय जगत में देश की साख गिर है। दरअसल केंद्र सरकार को प्रधानमंत्री नहीं आरएसएस चला रहा है।

loksabha election banner

दैनिक जागरण से बातचीत करते हुए कांग्रेस के प्रदेश उपाघ्यक्ष श्री कुरैशी ने कहा कि सत्ता में आने के बाद नरेंद्र मोदी ने एक भी वायदा पूरा नहीं किया। न तो कालाधन आया और न ही जनता के खाते में 15 लाख भेजे गए। बेरोजगारी, महंगाई तेजी से बढ़ रही है। यूपीए सरकार में जिस एफडीआइ को लेकर भाजपा विरोध करती थी, उसे अब सौ फीसद लागू करने की तैयारी है। कुरैशी ने कहा कि नौ माह के कार्यकाल में जनता मोदी सरकार की असलियत को जनता जान चुकी है। दिल्ली के विधानसभा चुनाव में जनता ने नसीहत भी दे दी। कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष ने भूमि अधिग्रहण बिल को लेकर कड़ी नाराजगी जताई, कहा कि यूपीए सरकार ने भूमि अधिग्रहण की बावत एक्ट में किसानों की सहमति को अनिवार्य किया था, लेकिन भाजपा ने पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए किसानों की सहमति को नजरअंदाज कर दिया है। प्रदेश सरकार पर भी उन्होंने निशाना साधा। कहा कि सूबे की सपा सरकार अपराधियों को संरक्षण दे रही है। कानून व्यवस्था बदहाल है। लूट, हत्या डकैती, दुष्कर्म से जनता सहमी हुई है। अधिकारी निरंकुश है। किसानों को फसल का उचित मूल्य नहीं मिल पा रहा। इसलिए अब कांग्रेस ने प्रदेश व केंद्र सरकार के खिलाफ रेल रोको-सड़क रोको आंदोलन का एलान कर दिया है। 12 मार्च को कार्यकर्ता रेल रोककर केंद्र और सड़क जामकर प्रदेश सरकार को आगाह करेंगे। आंदोलन की सफलता के लिए जनपदवार टीमें बना दी गई है।

------------------------


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.