Move to Jagran APP

रोहिंग्या मुस्लिमों को घुसपैठ कराने की फिराक में तीन गिरफ्तार

गत 19 अगस्त को छह रोहिंग्या मुस्लिमों को असम के करीमगंज से गिरफ्तार किया गया था।

By Gunateet OjhaEdited By: Updated: Tue, 03 Oct 2017 08:17 PM (IST)
Hero Image
रोहिंग्या मुस्लिमों को घुसपैठ कराने की फिराक में तीन गिरफ्तार

सोनामुरा (त्रिपुरा), प्रेट्र : रोहिंग्या मुस्लिमों को अवैध रूप से घुसपैठ कराने में मदद करने के आरोप में भारत-बांग्लादेश सीमा के निकट एक गांव से तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। सिपाहीजाला जिले के पुलिस अधीक्षक सुदीप्त दास ने मंगलवार को बताया कि असम, त्रिपुरा पुलिस के अधिकारियों व बीएसएफ जवानों ने सोमवार रात नबादविप चंद्र नगर गांव में छापा मारा और सुमन चौधरी (35), फारुक चौधरी (32) तथा शाहजहां चौधरी (38) को गिरफ्तार किया।

दास के अनुसार, गत 19 अगस्त को छह रोहिंग्या मुस्लिमों को असम के करीमगंज से गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ के दौरान उन्होंने स्वीकार किया कि वे म्यांमार के रखाइन प्रांत के रहने वाले हैं और बांग्लादेश में शरणार्थी बनकर रह रहे थे। उन्होंने घुसपैठ कराने वाले एक गिरोह की मदद से संवेदनशील सीमांत इलाके नबादविप चंद्र नगर के रास्ते भारत में प्रवेश किया। इस गिरोह में गिरफ्तार किए उक्त तीनों शामिल थे।

यह भी पढ़ेंः बेटी की निजी जिंदगी में पिता को तानाशाही का अधिकार नहींः सुप्रीम कोर्ट

यह भी पढ़ेंः आंध्र प्रदेश: शख्‍स के शरीर से पाए गए सोने के 14 बिस्किट