परेड में थलसेना के मार्चिग दस्तों में दिखेगा वर्दी और राइफलों का विकास, अलग-अलग दशक की वर्दी पहने नजर आएंगे जवान

एक प्रेस कांफ्रेंस में मेजर जनरल आलोक कक्कड़ ने रविवार को बताया कि इस साल की गणतंत्र दिवस परेड में थलसेना के मार्चिग दस्ते यह प्रदर्शित करेंगे कि पिछले दशकों के दौरान सेना की वर्दी और राइफलों में किस तरह विकास हुआ है।