Move to Jagran APP

आमिर खान के देश छोड़ने के बयान पर जानिए किसने क्या कहा..

आमिर खान की पत्नी किरण राव देश के मौजूदा वातावरण में खुद को असुरक्षित महसूस करते हुए बच्चों को लेकर इतनी चिंतित हैं कि देश छोड़कर जाना चाहती हैं। अभिनेता ने सोमवार शाम यह खुलासा किया और इसके साथ ही देश में बहस छिड़ गई है।

By Gunateet OjhaEdited By: Published: Tue, 24 Nov 2015 04:50 PM (IST)Updated: Tue, 24 Nov 2015 04:58 PM (IST)
आमिर खान के देश छोड़ने के बयान पर जानिए किसने क्या कहा..

नई दिल्ली। आमिर खान की पत्नी किरण राव देश के मौजूदा वातावरण में खुद को असुरक्षित महसूस करते हुए बच्चों को लेकर इतनी चिंतित हैं कि देश छोड़कर जाना चाहती हैं। अभिनेता ने सोमवार शाम यह खुलासा किया और इसके साथ ही देश में बहस छिड़ गई है। सियासी बयानबाजी के साथ ही फिल्मी हस्तियां भी पक्ष-विपक्ष में प्रतिक्रिया दे रही हैं -

loksabha election banner
  1. भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा है कि जिनका विदेशों में काला धन जमा है, वो ही लोग असहिष्णुता के नाम पर देश छोड़ने की बात कर रहे हैं। विजयवर्गीय ने किसी का भी नाम न लेते हुए फेसबुक पर लिखा, शायद, केंद्र सरकार काले धन के खिलाफ जिस तेजी से कार्यवाही कर रही है, उससे काला धन रखने वालों में हड़कंप है। यही कारण है कि जिन लोगों ने विदेशों में काला धन जमा कर रखा है, वही लोग 'असहिष्णुता के नाम पर' देश छोड़ कर विदेश में रहने की बात करने लगे हैं।
  2. अभिनेता ऋषि कपूर ने ट्वीट कर आमिर को कहा, 'श्रीमती और श्री आमिर खान, जब गलत हो रहा हो और सिस्टम को सुधारने की ज़रूरत हो तो उसे सुधारिए, बदलिए, उससे भागिए मत। यही असली नायक की पहचान है।'
  3. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि आमिर खान देशभक्त हैं। अगर वो किसी मुद्दे पर सवाल उठा रहे हैं तो सरकार को उनकी बात सुननी चाहिए। इस सरकार के खिलाफ जो लोग आवाज उठा रहे हैैं, उन लोगों की देशभक्ति पर सवाल उठाया जा रहा है। बेहतर होता कि सरकार उन लोगों की बातों को सुनती। किसी को देशद्रोही कहने की जगह उन दिक्कतों को देखने की जरुरत है जिसकी वजह से आम लोगों से लेकर खास लोगों के दिल में खौफ है।
  4. लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि अगर कोई व्यक्ति कहता है कि वह असुरक्षित महसूस करता है तो इस बात का पता लगाना चाहिए कि ऐसा क्यों हो रहा है।
  5. केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि सहिष्णुता इस देश के डीएनए में हैं, आमिर खान न तो कहीं जा रहे हैं और न ही हम उनको कहीं जाने देंगे। देश ने आमिर खान को बहुत सम्मान दिया है,ऐसा लगता है कि उन्होंने जल्दबाजी में या किसी के दबाव में देश छोड़ने को कहा है।
  6. भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि आमिर खान डर नहीं रहे हैं बल्कि लोगों को डरा रहे हैं। कांग्रेस पर दंगे करवाने के अनगिनत आरोप लगे हों, उसे असहिष्णुता की बात नहीं करनी चाहिए। राहुल गांधी देश को असहिष्णुता के बारे में न बताएं।
  7. भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने कहा, आमिर को भारत अच्छा नहीं लगता तो क्या ईरान-इराक पसंद हैं।आमिर आखिर किसके इशारों पर ऐसा बयान दे रहे हैं। यदि वे खुद ऐसा बोल रहे हैं तो उनका मन गंदा है। क्या आमिर देश में औरंगजेब का शासन चाहते हैं?
  8. सपा नेता रामगोपाल यादव ने कहा, देश में आमिर खान, शाहरुख खान और सलमान खान जैसे मुस्लिम सुपरस्टार हैं। ऐसे में समझ नहीं आता कि असहिष्णुता कहा हैं?
  9. फिल्मी हस्ती और भाजपा समर्थक अशोक पंडित का कहना है कि आमिर खान ऐसी शख्सियत हैं जिन्हें लोकप्रियता की जरूरत नहीं। मैं उनका सम्मान करता हूं, लेकिन यह बहुत गैरजिम्मेदाराना बयान है। मैं आहत हूं।
  10. फिल्म अभिनेता रजा मुराद के मुताबिक, एसी कमरों में बैठकर समस्याओं के नकारना आसान है। आप कश्मीरी पंडितों या मुजफ्फरनजर दंगा पीड़ितों के कैंप में जाकर देखें माहौल कैसा है? आमिर खान और किरण राव इस देश के नागरिक हैं। उन्हें अपनी बात कहने का हक है।
  11. भाजपा सांसद और भोजपुरी कलाकार मनोज तिवारी के मुताबिक, वो (आमिर) स्वतंत्र हैं। उनको अगर भारत में डर लगता है तो जहां शांति मिलती है, वहां जा सकते हैं। इस बयान के बाद उन लोगों पर क्या गुजर रही होगी जिन्होंने आमिर को इतना सम्मान-प्यार दिया।
  12. अभिनेता अनुपम खेर ने ट्विटर पर लिखा है, प्रिय आमिर खान, क्या आपने कभी किरण से यह पूछा कि वह किस देश जाना चाहती हैं? क्या आपने उन्हें बताया कि इस देश ने आपको आमिर खान बनाया है।
  13. भाजपा प्रवक्ता डॉ. संवित पात्रा ने कहा, 'अतुल्य भारत' 'असहिष्णु भारत' कैसे हो सकता है? भरोसा नहीं हो रहा आमिर खान ने यह बयान दिया है।
  14. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राशिद अल्वी के मुताबिक, किसी एक घटना के आधार पर यह कहना कि देश का माहौल बिगड़ गया है, गलत है।
  15. कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी का मानना है कि आमिर ने वह बात कही है, जो देश के करोड़ों लोग महसूस कर रहे हैं।
  16. सहारनपुर के पूर्व विधायक इमरान मसूद के बोटी-बोटी के बयानों का हवाला देते हुए भाजपा प्रवक्ता सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा है कि वो पिछले साल तो असहिष्णु थे, लेकिन इस साल सहिष्णु हो गए हैं। दरअसल कांग्रेस शासन के दौरान ही असहिष्णुता का माहौल पैदा हुआ था।1

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.