Move to Jagran APP

RATAN TATA: उद्योगपति के अलावा रतन टाटा लोगों के लिए हैं मोटिवेटर, पढ़िए उनकी प्रेरणादायक बातें; जो बदल सकती है आपकी लाइफ

RATAN TATA रतन टाटा की खुबसूरत और प्रेरणादायक बातें आपको ना सिर्फ जीवन के वास्तविक यथार्थ से परिचित कराएंगी। बल्कि जीवन को कैसे जिए यह भी सिखाएंगी। खबर में पढ़ें शिक्षा से लेकर जीवन को सफल बनाने वाली रतन टाटा की खास बातें-

By Ashisha Singh RajputEdited By: Published: Sat, 24 Sep 2022 10:48 PM (IST)Updated: Sat, 24 Sep 2022 10:48 PM (IST)
RATAN TATA: उद्योगपति के अलावा रतन टाटा लोगों के लिए हैं मोटिवेटर, पढ़िए उनकी प्रेरणादायक बातें; जो बदल सकती है आपकी लाइफ
रतन टाटा की खुबसूरत और प्रेरणादायक बातें, जो बादल देगी आपकी जिंदगी

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। देश के सबसे बड़े उद्योगपतियों में से एक रतन टाटा को कौन नहीं जानता है। रतन टाटा (RATAN TATA) देश के सबसे प्रतिष्ठित व्यक्तियों में से एक हैं। वह सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में प्रसिद्ध हैं। रतन टाटा ने हम सभी के जीवन को आसान बनाने के लिए बहुत सारे काम किए हैं। उन्होंने ओला इलेक्ट्रिक, पेटीएम और स्नैपडील जैसे कई ऐप्स में निवेश किया है। इन ऐप्स ने जहां एक तरफ मार्केट में काफी योगदान दिया है, वहीं दूसरी तरफ उनकी प्रेरणादायक बातें लोगों को सकारात्मक जीवन जीने के लिए प्रेरित करती है। रतन टाटा भारत के बड़े बिजनेस टाइकून के अलावा एक मोटिवेटर के तौर पर भी जानें जातें हैं।

loksabha election banner

आइए जानते हैं रतन टाटा की वो खुबसूरत और प्रेरणादायक बातें, जो आपको ना सिर्फ जीवन के वास्तविक यथार्थ से परिचित कराएंगी। बल्कि जीवन को कैसे जिए यह भी सिखाएंगी। शिक्षा से लेकर जीवन को सफल बनाने तक उनकी एक से बढ़ कर एक बातें आपको एक अलग नजरिया देंगी।

रतन टाटा के सर्वश्रेष्ठ प्रेरणादायक सुविचार -

1- 'जीवन में केवल अच्छी शैक्षिक योग्यता या अच्छा करियर ही काफी नहीं है। इसके साथ आपका लक्ष्य होना चाहिए कि एक संतुलित और सफल जिंदगी जिया जाये। संतुलित जीवन यानी कि आपका अच्छा स्वास्थ्य, लोगों से अच्छे संबंध और मन की शान्ति; यह सब कुछ अच्छा होना चाहिए।'

2- 'हम लोग इस दुनिया में केवल एक मोबाइल के रिचार्ज की तरह है, जो अपनी वैलिडिटी के बाद समाप्त हो जायेगा, हम सभी की वैलिडिटी है। यदि हम भाग्यशाली रहे तो कम से कम 50 साल तो जिएंगे ही, इन 50 सालों में केवल 2500 वीकेंड्स होते हैं। क्या तब भी हमें केवल काम ही काम करने की जरुरत है? जीवन को इतना भी कठिन मत बनाइये कि खुशियां आपसे दूर रहें।'

3- 'आपका जीवन उतार-चढ़ाव से भरा हुआ होता है, इसकी आदत बना लो।

4- 'दूसरों की नकल करने वाले व्यक्ति थोड़े समय के लिए सफलता तो प्राप्त कर सकते हैं, लेकिन वे जीवन में बहुत आगे नहीं बढ़ सकते हैं।'

5- 'तुम्हारी गलती सिर्फ तुम्हारी है, तुम्हारी असफलता सिर्फ तुम्हारी है, किसी को इसका दोष मत दो। अपनी इस गलती से सीखो और जीवन में आगे बढ़ो।'

6- 'सांत्वना पुरस्कार केवल स्कूल में ही देखने को मिलता है। कुछ स्कूलों में जब-तक आप पास होते तब-तक परीक्षा दे सकते हैं। लेकिन बाहर की दुनिया का नियम अलग हैं, वहां हारने वाले को दूसरा मौका नहीं मिलता।'

7- 'टीवी का जीवन असली नहीं होता और ना ही जिंदगी टीवी सीरियल की तरह नहीं होती है। असल जीवन में आराम नहीं होता, सिर्फ और सिर्फ काम होता है।'

8- 'अच्छी पढ़ाई करने वाले और कड़ी मेहनत करने वाले अपने दोस्तों को कभी मत चिढ़ाओ। एक समय ऐसा आएगा जब तुम्हें उसके नीचे भी काम करना पड़ सकता है।'

9- 'कोई भी लोहे को नष्ट नहीं कर सकता, लेकिन इसकी खुद की ही जंग इसे नष्ट कर देती है! इसी तरह एक व्यक्ति को कोई भी नष्ट नहीं कर सकता है, लेकिन खुद की मानसिकता उसे बर्बाद कर सकती हैं।'

10- 'मैं सही फैसले लेने में विश्वास नहीं करता। मैं फैसले लेता हूं और फिर उन्हें सही साबित कर देता हूं।'

11- 'अगर लोग आप पर पत्थर मारते हैं, तो उन पत्थरों उपयोग अपना महल बनाने में कर ले।'

12- 'अपने जीवन की परिस्थितियों और अपनी प्रतिभाओं के अनुसार, अपने लिए अवसर एवं चुनौतियों की पहचान करनी चाहिए।'

13- मुझे अपने देश पर गर्व है। लेकिन हमें जातिवाद और सांप्रदायिकता से मुक्त एक अखंड भारत बनाने के लिए एकजुट होने की जरूरत है। हम सभी को समान अवसर वाले भारत का निर्माण करने की आवश्यकता है। अगर हम अपने नजरिए को ऊंचा रखते हैं और निरंतर विकास, समृद्धि और समान अवसर लोगों तक पहुंचाते हैं तो हम वास्तव में महान राष्ट्र हो सकते हैं।'

14- 'मैं हमेशा से भारत के भविष्य की संभावनाओं के बारे में बहुत आश्वस्त और बहुत उत्साहित रहा हूं। मुझे लगता है कि यह महान क्षमता वाला एक महान देश है।'

15- 'हर व्यक्ति में कुछ विशेष गुण एवं प्रतिभाएं होती हैं, इसलिए व्यक्ति को सफलता पाने के लिए अपने गुणों की पहचान करनी चाहिए।'

16- 'दूसरों की नकल करने वाले व्यक्ति थोड़े समय के लिए तो सफलता प्राप्त कर सकते हैं, लेकिन जीवन में बहुत आगे नहीं बढ़ सकते हैं।'

17- 'हम लोग इंसान हैं कोई कम्प्यूटर नहीं, इसलिए जीवन का मजा लीजिये, इसे हमेशा गंभीर मत बनाइये।'

18- 'विश्व में करोड़ों लोग हैं, जो दिन-रात मेहनत करते हैं; फिर भी सबको अलग-अलग परिणाम प्राप्त होते हैं। इन सब के लिए मेहनत करने का तरीका जिम्मेदार है। इसलिए व्यक्ति को अपने मेहनत करने के तरीके में सुधार लाना चाहिए।'

19- 'आप हमेशा जिस चीज को सही मानते हैं, उसके साथ डट कर खड़े रहे और जहां तक संभव हो, निष्पक्ष बने रहें।'

20- 'ऐसी कई चीजें हैं, जो अगर मुझे दोबारा जीने का मौका मिले तो शायद मैं अलग ढंग से करूंगा। लेकिन मैं पीछे मुड़कर यह नहीं देखना चाहूंगा कि मैं क्या नहीं कर पाया।'


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.